एसबीआई केवाईसी फॉर्म भरने के लिए पहले पहले बैंक शाखा में जाना होगा, वहां से KYC फॉर्म प्राप्त करना होगा. फिर फॉर्म में पूछे गए गए सभी जानकारी बड़े अक्षरों में भरना होगा. सही से फॉर्म भरने के बाद अपना हस्ताक्षर करना होगा, फिर फॉर्म के साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी लगा कर बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा. आपके फॉर्म के अनुसार बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट किया जाएगा.
KYC फॉर्म भरना बिलकुल आसान प्रक्रिया है लेकिन जब पहली बार फॉर्म भरते है तो मुशिकिल होती है. क्योंकि, कई विकल्प समझ नही आते है कि वहां क्या भरना है. इसके लिए बिलकुल भी परेशान नही होना है. मैंने इस लेख में SBI KYC फॉर्म कैसे भरे अर्थात एसबीआई केवाईसी फॉर्म भरने का पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया है, जिसके अनुसार कुछ मिनटों में अपना KYC फॉर्म भरकर जमा कर सकते है.
एसबीआई केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बैंक में केवाईसी फॉर्म भरने के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है.
- आइडेंटिटी प्रूव: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आदि में से कोई एक.
- ध्यान दे: आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है.
- एड्रेस प्रूव: आधार कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, गैस/पानी/बिजली बिल आदि में से कोई एक
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
- अगर 10 वर्ष से कम आयु के लड़के या लड़की या KYC करना हो तो माता-पिता का डाक्यूमेंट्स जरुरी है.
नोट: किसी विशेष स्थिति में KYC अपडेट करने हेतु डाक्यूमेंट्स के जानकारी के लिए बैंक शाखा अधिकारी या कस्टमर केयर से संपर्क करे.
SBI KYC फॉर्म भरने का तरीका
- एसबीआई केवाईसी फॉर्म ऑनलाइन भरने का तरीका इस प्रकार है.
- सबसे पहले अपने बैंक शाखा में जाए और KYC फॉर्म प्राप्त करे.

- फॉर्म में पहले मौजूदा दिनांक भरे, फिर शाखा का नाम एवं कोड भरे.
- अब अपना अकाउंट नंबर भरकर पर्सनल डिटेल्स भरे.
Personal Details
- फॉर्म में सिर्फ उसी बॉक्स भरे जिसपर स्टार का चिन्ह लगा हो. केवल वही जरुरी है बाकी छोड़ सकते है.
- Name में अपना नाम बड़े अक्षरों में लिखे
- Date of Birth भरे तथा जेंडर, Marital Status पर टिचक करे.
- Name of Father/Mother में से किसी एक का नाम भरे.
- Illiterate बॉक्स को टिक कर Guardian का रिलेशन बताए.
- Nationality, Occupation Type टिक कर अपना मंथली इनकम बताए.
- फिर Religion, category, जन्मस्थान, पैन कार्ड नंबर आदि भरे.
Contact and Identity Prove
- अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरे.
- जो भी पहचान पत्र लगाना है उस बॉक्स पर टिक कर उसका नंबर डाले.
Address Prove
- फॉर्म में अपना एड्रेस दर्ज करना होगा पहले Address type टिक कर अपना एड्रेस, गाँव, जिला, स्टेट, पिन कोड आदि भरे.
- एड्रेस को वेरीफाई करने वाला डाक्यूमेंट्स पर टिक कर उसका नंबर डाले.
- अब फॉर्म पर अपना फोटो चिपकाकर अपना हस्ताक्षर करे.
- ध्यान दे अब फॉर्म में जो भी डाक्यूमेंट्स उपयोग किया है उसका फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगा कर बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- आपके फॉर्म एवं डाक्यूमेंट्स की जाँच कर KYC अपडेट कर दिया जाएगा.
नोट: अगर फॉर्म में कोई विकल्प या बिंदु समझ नही आ रहा हो कि क्या भरना है तो बैंक अधिकारी से संपर्क कर उसकी जानकारी प्राप्त करे फिर उस विकल्प को भरे.
एसबीआई केवाईसी फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें
- ऑनलाइन SBI KYC करने के लिए YONO ऐप को इनस्टॉल कर ओपन करे.
- यूजर आईडी, पासवर्ड या MPIN से लॉग इन करे.
- फिर थ्री लाइन पर क्लिक कर सर्विस रिक्वेस्ट पर क्लिक करे.
- अब सामने KYC अपडेट का विकल्प आएगा, उसपर क्लिक करे.
- अपना प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज कर कंटिन्यू करे.
- अब एक फॉर्म ओपन होगा, इसमें मांगे गए सभी व्यक्तिगत जानकारी ध्यान से डाले और कंटिन्यू करे.
- एड्रेस और कांटेक्ट डिटेल्स से जुड़े सभी जानकारी डाले.
- साथ में जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर कंटिन्यू करे.
- KYC डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करे.
- कुछ समय बाद आपका KYC अपडेट हो जाएगा.
नोट: YONO ऐप के साथ SBI नेट बैंकिंग से भी KYC अपडेट किया जा सकता है उसका भी प्रकार लगभग सामान ही है.
एसबीआई केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करें
- KYC फॉर्म भरने के कुछ समय बाद वह अपडेट होता है. अगर आपको अपने KYC के बारे में जानकारी नही है कि वह अपडेट हुआ है या नही तो उसका स्टेटस चेक कर सकते है.
- ऑनलाइन KYC स्टेटस चेक करने हेतु YONO ऐप या नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाए.
- यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
- फिर सर्विसेज रिक्वेस्ट पर क्लिक कर KYC Status पर क्लिक करे.
- यहाँ 3 विकल्प Approved, Pending, या Rejected में से कोई एक दिखाई देगा.
- Approved का मतलब है की KYC अपडेट हो गया है, Pending का मतलब है की यह अभी प्रोसेसिंग में है तथा Rejected का मतलब है की केवाईसी पूरा नही हुआ है.
- अगर आपके केस में KYC Rejected है तो इसे पुनः सही जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स से भरना होगा. अगर Approved है तो केवाईसी हो गया है.
ध्यान दे: KYC ऑनलाइन चेक करने के साथ ऑफलाइन बैंक शाखा से या SBI टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-11-2211 या 1800-425-3800 से भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए इस नंबर पर कॉल कर अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर बताकर KYC डिटेल्स मांग सकते है.
नोट: SBI केवाईसी से जुड़ा कोई भी प्रश्न या जानकारी चाहिए तो बैंक अधिकारी या कस्टमर केयर अधिकारी से संपर्क करे.
एसबीआई केवाईसी के नियम
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में केवाईसी करने हेतु यह नियम जरुरी है.
- सभी खाता धारकों को समय-समय पर KYC अपडेट करना अनिवार्य है.
- अगर अपना KYC अपडेट नही करते है तो अकाउंट Suspend या Reject कर दिया जाएगा.
- बैंक में KYC 2, 8, या 10 वर्ष पर करना अनिवार्य है इसके लिए बैंक निर्देश देगी.
- अपने खाता की KYC YONO ऐप, नेट बैंकिंग या बैंक शाखा से फॉर्म भरकर कर सकते है.
- ऑनलाइन KYC के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पास होना जरुरी है.
- KYC करने हेतु सभी निर्धारित डाक्यूमेंट्स जरुरी है. कृपया डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कर सबमिट करे.
- SBI KYC अपडेट के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है. अगर कोई शुल्क मांगता है तो इसकी शिकायत बैंक अधिकारी या कस्टमर केयर से करे.
- एस्बिआइ KYC अपडेट करने हेतु कॉल नही करती है और न ही किसी प्रकार की जानकारी और डाक्यूमेंट्स कॉल पर मांगती है. अतः अपना बैंकिंग सम्बंधित कोई भी डिटेल्स और OTP किसी के भी साथ शेयर न करे. फ्रॉड कॉल के स्थिति में 1800-11-2211 पर कॉल कर शिकायत करे.
निष्कर्ष
SBI KYC फॉर्म भरना आसान है जिसे ऑनलाइन या बैंक शाखा से भरा जा सकते है. केवाईसी फॉर्म भरने के लिए शाखा से फॉर्म प्रपात करना होगा, फिर फॉर्म में पूछे गए केवल स्टार चिन्ह वाले विकल्प को ध्यान से भरना है. साथ में जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाकर फॉर्म जमा करना है. मैंने इस लेख में फॉर्म भरने का पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप दिया है. अगर फॉर्म भरने कोई असुविधा होती है तो बैंक अधिकारी से संपर्क करे. ध्यान दे अगर SBI केवाईसी नही करते है तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा.
FAQs
Q. एसबीआई केवाईसी फॉर्म क्या है और यह क्यों भरना ज़रूरी है?
एसबीआई केवाईसी फॉर्म बैंक का एक भाग है, जिसके तहत बैंक अपने ग्राहकों की पहचान और एड्रेस वेरीफाई करता है. यह फॉर्म मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और अन्य अपराधों को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अनिवार्य किया गया है.
Q. एसबीआई केवाईसी के लिए कौन से दस्तावेज़ चाहिए?
केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जैसे दस्तावेज चाहिए.
Q. एसबीआई केवाईसी अपडेट होने में कितना समय लगता है?
एसबीआई केवाईसी अपडेट होने में 2 से 7 दिन का समय लगता है. यह पूरी तरह बैंक नियम एवं आपके फॉर्म पर निर्भर करता है. फॉर्म जितना अच्छा भरा होगा तथा उसके साथ सही डाक्यूमेंट्स लगे होंगे तो यह इससे कम समय में भी अपडेट हो सकता है.
Q. क्या SBI KYC अपडेट के लिए शुल्क देना पड़ता है?
नही, SBI KYC अपडेट के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. अगर इसके लिए कोई पैसा मांगता है तो उसके खिलाफ शाखा में शिकायत कर सकते है.
Q. एसबीआई केवाईसी न होने पर क्या होता है?
एसबीआई केवाईसी नही करने पर अकाउंट फ्रिज, अकाउंट सुस्पेंद, रिजेक्ट आदि हो सकता है. जिसे चालू करने में परेशानी हो सकती है. इसलिए समय से पाना KYC पूरा करे.
सम्बंधित लेख