पीएनबी डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे: PNB ATM Card Online Apply

अगर पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारी है और अभी तक एटीएम नही मिला है तो इसके लिए आवेदन करना होगा. डेबिट कार्ड हेतु आवेदन ऑनलाइन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, बैंक शाखा, PNB ONE ऐप आदि से किया जा सकता है. अगर आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे नही जानते है तो परेशान हो, मैं इस लेख में पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करने का पूरा प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा.

आवेदन करने के दौरान कौन – कौन सा डाक्यूमेंट्स लगेगा का भी जानकारी दूंगा, जो एटीएम प्राप्त करने में मदद करेगा. ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ऑफलाइन का भी प्रक्रिया दिया है. अगर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले है तो यह आपके लिए बेस्ट लेख होने वाला है.

पीएनबी एटीएम कार्ड हेतु जरुरी जानकारी

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए. (या नया रजिस्ट्रेशन करना होगा.)
  • बैंक अकाउंट एक्टिव होना चाहिए.
  • खाता से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
  • ऑफलाइन आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, और बैंक पासबुक होना चाहिए.
  • हालही का पासपोर्ट साइज़ फोटो होने चाहिए.

PNB डेबिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन (नेट बैंकिंग)

  • सबसे पहले पीएनबी की अधिकारिक वेबसाइट https://www.netpnb.com/ को ओपन करे.
  • Retail Internet Banking पर क्लिक कर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करे.
  • लॉग इन होने के बाद Debit Card Services या Cards का विकल्प चयन करे.
  • फिर Apply for New Debit Card के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब डेबिट कार्ड के प्रकार जैसे RuPay Platinum, Visa Gold आदि का चयन करे.
  • इसके बाद खाता नंबर चयन कर अन्य जरुरी जानकारी दर्ज करे.
  • अब OTP या ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालकर वेरीफाई करे, आवेदन हो जाएगा, और उसका रिफरेन्स नंबर भी मिल जाएगा, जिससे स्टेटस चेक कर पाएँगे.

PNB ONE ऐप से डेबिट कार्ड अप्लाई करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से PNB ONE ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल करे.
  • अब ऐप को करे, तथा मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करे.
  • फिर उसका MPIN बनाकर लॉग इन करे.
  • अब डैशबोर्ड में से Debit Card या Cards विकल्प पर क्लिक करें.
  • Apply for New Debit Card का चयन कर कार्ड के प्रकार जैसे RuPay, Visa, MasterCard में से कोई एक सेलेक्ट करे.
  • अब अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कर अन्य जरुरी जानकारी भरे.
  • कार्ड पर जो नाम रखना चाहते है, उसे लिखे और सबमिट करे.
  • ट्रांजैक्शन पासवर्ड या OTP दर्ज कर डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करे.

पीएनबी एटीएम फॉर्म कैसे भरे

  • ऑफलाइन बैंक शाखा से एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु शाखा में जाए और फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में सबसे पहले अपने शाखा का एड्रेस लिखे जाना वह स्थित है.
  • फिर फॉर्म पर मौजूदा दिनांक DD / MM / YYYY लिखे.
  • फॉर्म पर अपना हालही का पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाएँ.
  • अगर पहली बार एटीएम के लिए अप्लाई कर रहे है तो New पर टिक करे, अन्यथा Renewal या Add on पर टिक कर सकते है.
  • अब डेबिट कार्ड का प्रकार जैसे RuPay Platinum, Visa में से किसी एक पर टिक करे.
  • इसके बाद अपना नाम बड़े अक्षरों में लिखे.
  • साथ अपना जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल एवं अन्य सभी जरुरी जानकारी लिखे.
  • सभी जानकारी भरने एवं फॉर्म को चेक करने के बाद फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर करे.
  • अब सभी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक का फोटो कॉपी हस्ताक्षर फॉर्म के साथ लगाए तथा उसे बैंक अधिकारी के पास जमा करे.

PNB डेबिट कार्ड के लिए दस्तावेज

बैंक शाखा से एटीएम के लिए आवेदन करने हेतु इस प्रकार के डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी.

पहचान पत्र (Identity Proof): (इनमे से कोई एक)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस

एड्रेस प्रूव (Address Proof): (इनमे से कोई एक)

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली, पानी, गैस बिल
  • बैंक पासबुक/स्टेटमेंट

जरुरी डाक्यूमेंट्स:

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन कार्ड
  • एक भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

नोट: एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक पर्याप्त डाक्यूमेंट्स है. मैंने यहाँ पूरा डाक्यूमेंट्स का विवरण इसलिए दिया है कि अगर कोई डाक्यूमेंट्स न हो तो इसमें से किसी एक का भी उपयोग कर डेबिट कार्ड हेतु आवेदन किया जा सकत अहै.

PNB डेबिट कार्ड ट्रैक कैसे करें

आवेदन करने के बाद एक रिफरेन्स नंबर मिला होगा, उसका उपयोग कर डेबिट कार्ड का स्टेटस चेक किया जा सकता है. जैसे;

  • सबसे पहले नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करे.
  • अपने डैशबोर्ड से Debit Card या Cards विकल्प पर क्लिक करे.
  • फिर Track Application या Debit Card Status विकल्प का चयन करे.
  • यहाँ डेबिट कार्ड स्टेटस दिखाई देगा, एटीएम कहाँ तक आया है या आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नही.

नोट: मोबाइल बैंकिंग ऐप या नेट बैंकिंग में स्टेटस देखने हेतु रिफरेन्स नंबर की आवश्यकता नही होती है. लेकिन कस्टमर केयर या कूरियर कंपनी की वेबसाइट से स्टेटस देखने हेतु रिफरेन्स नंबर लगता है.

जरुरी लिंक और नंबर

ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करे
नेट बैंकिंगक्लिक करे
मोबाइल बैंकिंग ऐपक्लिक करे
कस्टमर केयर नंबर1800 180 2222 या 1800 103 2222
पीएनबी संपर्क पेजक्लिक करे

FAQs

Q. PNB डेबिट कार्ड प्राप्त होने में कितना समय लगता है?

पीएनबी डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद लगभग 7 से 10 दिनों में एटीएम कार्ड आ जाता है. अगर कभी इससे थोड़ा अधिक समय लग जाए तो परेशान न हो कस्टमर केयर से बात कर जानकारी प्राप्त करे.

Q. PNB डेबिट कार्ड का पिन कैसे जनरेट करें?

पीएनबी एटीएम कार्ड पिन बनाने के लिए पहले मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करे. फिर कार्ड्स पर क्लिक कर अपना डेबिट कार्ड चयन करे. फिर अकाउंट नंबर सेलेक्ट कर जनरेट पिन पर क्लिक करे. अब जो पिन रखना चाहते है वो डाले और OTP वेरीफाई करे पिन जनरेट हो जाएगा.

Q. क्या मैं बिना नेट बैंकिंग के PNB डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूँ?

हाँ, अगर नेट बैंकिंग नही है, तो मोबाइल बैंकिंग ऐप से आवेदन कर सकते है. इसके लिए ऐप को मोबाइल में इनस्टॉल कर लॉग इन करना होगा. फिर कार्ड्स पर क्लिक कर आवेदन करने हेतु सभी जानकारी भरे और सबमिट करे. अगर मोबाइल बैंकिंग भी नही है तो फिर बैंक शाखा से एटीएम के लिए आवेदन करना होगा.

Q. अगर डेबिट कार्ड समय से न आए तो क्या करे?

पीएनबी डेबिट कार्ड 7 से 10 दिनों में आ जाता है. अगर आपके केस में इतने दिनों में कार्ड नही आता है तो कस्टमर केयर नंबर 1800 180 2222 पर कॉल करे और कार्ड के विषय में जानकारी ले.

सम्बंधित लेख:

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन बनाये (फुल प्रोसेस)मोबाइल से एटीएम पिन बनाए
PNB बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालेPNB बैंक अकाउंट बंद कैसे करे

Author

  • मैं जिकेश कुमार, बैंकिंग एवं फाइनेंस में पिछले 6 वर्षो से रिसर्च कर रहा हूँ. और इसी रिसर्च एवं न्यू बैंकिंग अपडेटेड के अधर पर आर्टिकल लिखता हूँ ताकि मेरे Users को सही जानकारी मिले और आप अपने बैंकिंग एवं फाइनेंस को सरलता से मैनेज कर सके. सेफ रहे, सुरक्षित रहे !संपर्क हेतु मेल करे: info@seekhobanking.com

Leave a Comment