पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट निकालने का कई आसान तरीका है जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, बैंक शाखा, आवेदन पत्र, मोबाइल नंबर आदि. अगर आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग उपयोग करते है तो ऑनलाइन स्टेटमेंट निकाल सकते है. वही बैंक शाखा नजदीक है तो बैंक में आवेदन पत्र लिखकर स्टेटमेंट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है.
स्टेटमेंट बैंक से होने वाले लेनदेन का एक विवरण है जिसमे सभी जानकारी जैसे Transaction, टाइम, अमाउंट आदि शामिल होता है. इस लेख में मैंने पीएनबी बैंक स्टेटमेंट निकालने का आवेदन पत्र, ऑनलाइन, मोबाइल नंबर का विवरण स्टेप बाय स्टेप दिया है. अपने सुविधा अनुसार किसी भी प्रक्रिया चयन कर स्टेटमेंट हेतु रिक्वेस्ट कर सकते है.
पीएनबी स्टेटमेंट कैसे निकालें
- पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए पहले नेट बैंकिंग पोर्टल या मोबाइल बैंकिंग ऐप को इनस्टॉल करे.
- पोर्टल या ऐप में यूजर आईडी, पासवर्ड या पिन से लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद, Accounts या Manage Accounts का चयन करे.
- अब Account Statement के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना अकाउंट नंबर चयन कर, जितने भी समय का स्टेटमेंट चाहिए (जैसे 1 महिना, 3 महिना, 1 वर्ष) चयन करे.
- अब PNB स्टेटमेंट को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करे. इस पीडीऍफ़ को ओपन करने हेतु अपना जन्म थिति या मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते है, जैसे पीडीऍफ़ या ईमेल में निर्देश मिला होगा.
नोट: ऑनलाइन पीएनबी स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग, या मोबाइल बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए. अगर नही है तो रजिस्ट्रेशन करना होगा.
पीएनबी बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे
दिनांक: …../……/………….
सेवा
श्रीमान बैंक मैनेजर महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक, सिवान, बिहार
विषय: बैंक स्टेटमेंट हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार, आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ और मेरा अकाउंट नंबर ……………………… है. महोदय, मेरे अकाउंट से कुछ पैसा ऑटो डेबिट हो रहा है, जिसके बारे में मुझे जानकारी नही है. मैं जानना चाहता हूँ मेरे खाते से यह पैसा कब से कट रहा है जिसके लिए पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट चाहिए. मैं ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग नही करता हूँ इसलिए मैं आपसे हार्ड कॉपी स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहता हूँ. इसके लिए जो भी चार्ज लगते हो उसे मेरे खाते से काट लिया जाए.
अतः आपसे विनती है कि स्थिति पर गौर करते हुए मुझे जल्द से जल्द स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: जिकेश कुमार
अकाउंट नंबर: ………………….
मोबाइल नंबर: …………………
हस्ताक्षर: …………………….
नोट: स्टेटमेंट के लिए पत्र लिख रहे है तो जिस उद्देश्य से स्टेटमेंट चाहिए उसका विवरण पत्र में करे. साथ ही कब से कब तक का चाहिए उसका भी विवरण स्पष्ट करे ताकि बैंक अधिकारी को समझने में परेशानी न हो.
PNB Bank Statement Application in Hindi
दिनांक: …../……/………….
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशन बैंक, सिवान, बिहार
विषय: पीएनबी स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन
मेरा नाम जिकेश कुमार है तथा खाता नंबर ……………………. है. मुझे अपने व्यक्तिगत कारण से पिछले 5 महीने अर्थात दिनांक 01/01/ 2025 से 01/05/2025 तक का बैंक स्टेटमेंट चाहिए. यह स्टेटमेंट में मुझे हार्ड कॉपी में चाहिए क्योंकि इसे कही सबमिट करता है. इसके लिए जो भी चार्ज लगता है उसे मेरे खाते से खाते. इसके सम्बन्ध में लगने वाले सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स मैंने पत्र के साथ लगा दिया है.
अतः आपके से नम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरा अकाउंट स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा.
भवदीव
नाम: जिकेश कुमार
अकाउंट नंबर: ………………….
मोबाइल नंबर: …………………
हस्ताक्षर: …………………….
PNB Bank Statement Application in English
To,
Mr. Branch Manager,
Punjab National Bank, Siwan, Bihar
Subject: Application for PNB Statement
It is humbly requested that my name is Jikesh Kumar and account number is ……………………. I need the bank statement for the last 7 months i.e. from 01/01/2025 to 01/07/2025 due to my personal reason. I need this statement in hard copy. Because its hard copy is submitted to me anywhere. Whatever charge is levied for this should be deducted from my account. I have attached all the necessary documents related to this with the letter.
Therefore, it is my humble request to you to please provide the PNB account statement as soon as possible. I will always be grateful to you for this.
Thanks & Regards
Name: Jikesh Kumar
Account Number: ………………….
Mobile Number: …………………
Signature: …………………….
पीएनबी बैंक स्टेटमेंट के लिए नंबर
नेट बैंकिंग, एप्लीकेशन लेटर के लिए टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करे या SMS करके भी पीएनबी बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है.
Mini Statement via SMS | 9264092640, 5607040 |
Mini Statement via Missed Call | 1800-180-2223 |
E-Statement Registration via SMS | 9264092640, 5607040 |
SMS: पंजाब नेशनल बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से MINSTMT <16-digit account number> लिखकर 9264092640 or 5607040 पर सेंड करे. लास्ट का 5 transactions का स्टेटमेंट आ जाएगा.
Missed Call: अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800-180-2223 पर मिस्ड कॉल करे.
E-Statement: ईमेल आईडी पर स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु ESTMT <अकाउंट नंबर के अंतिम 4<email id लिखकर 9264092640 or 5607040 पर सेंड करे.
नोट: इस प्रक्रिया में किसी भी एक के मदद से पीएनबी बैंक स्टेटमेंट सरलता से प्राप्त कर सकते है. अगर कोई असुविधा हो रही हो तो कस्टमर केयर नंबर 1800 1800 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त करे.
FAQs
Q. पीएनबी बैंक स्टेटमेंट क्या होता है?
पीएनबी बैंक स्टेटमेंट खाते में हुए सभी लेनदेन का एक रिकॉर्ड होता है. इसमें पैसा जमा, निकासी, ब्याज, शुल्क और अन्य सभी जानकारी तारीख के अनुसार होगा.
Q. मैं कितने समय तक का पीएनबी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता हूँ?
नेट बैंकिंग या पीएनबी वन ऐप से पिछले 3से 5 वर्षो तक का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. अगर इससे पुराना बैंक स्टेटमेंट चाहिए तो बैंक शाखा जाना होगा.
Q. क्या पीएनबी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने का कोई शुल्क लगता है?
अगर ऑनलाइन पीएनबी बैंक स्टेटमेंट निकालते है तो उसपर कोई शुल्क नही लगेगा. वही बैंक शाखा से स्टेटमेंट हार्ड कॉपी में निकालते है तो थोड़ा सा शुल्क लग सकता है, जो बेहद कम होता है.
Q. स्टेटमेंट प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
स्टेटमेंट निकालने में ज्यदा समय नही लगता है. अगर ऑनलाइन स्टेटमेंट निकाल रहे है तो वह कुछ मिनटों में हो जाएगा. वही अगर बैंक शाखा से निकालते है तो बैंक में मौजूद भीड़ अनुसार टाइम लगेगा.
सम्बंधित लेख