बैंक में KYC के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे: KYC Application for Bank

KYC बैंक में अपडेट होना जरुरी है नही तो कई बैंकिंग सेवाओ का लाभ आपको उपलब्ध नही किया जाता है. बैंक KYC के लिए उपभोक्ता को कॉल या SMS भेजती है, जिसे बैंक से कराना जरुरी है. केवाईसी ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है. इसके लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स लगता है.

अगर ऑफलाइन एप्लीकेशन यानि आवेदन पत्र के माध्यम से करना चाहते है, तो बिलकुल सही जगह पर है. मैंने इस लेख में KYC लिए आवेदन पत्र लिखने का बिलकुल सटीक जानकारी तथा जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारे में बताऊंगा, जिससे केवाईसी सरलता से कर पाएँगे.

बैंक केवाईसी कैसे करे

बैंक केवाईसी करने हेतु ऑनलाइन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, से विडियो केवाईसी तथा ऑफलाइन फॉर्म भरकर केवाईसी करने की सुविधा देती है. जो भी खाताधारक इस सुविधा के लाभ से केवाईसी करना चाहते है, उन्हें फॉर्म भरकर जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स लगाकर फॉर्म सबमिट करना होगा. ध्यान दे, केवाईसी फॉर्म ऑनलाइन या बैंक शाखा से प्राप्त कर सकते है.

अगर बैंक में फॉर्म की सुविधा उपलब्ध न हो तो आवेदन पत्र के माध्यम से केवाईसी के लिए अनुरोध कर सकते है. लेकिन इसके लिए आवेदन पत्र लिखना सबसे जरुरी है. मैंने इस लेख में आवेदन पत्र लिखने पर जोड़ दिया है ताकि कोई भी व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले आवेदन पत्र के तरह एप्लीकेशन लिखकर केवाईसी कर सके.

बैंक में KYC के लिए आवेदन पत्र लिखे

दिनांक: ……/……./…………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम लिखे तथा उसका एड्रेस लिखे

विषय: अपने खाते में केवाईसी हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखे) है आपके बैंक का खाताधारक हूँ और मेरा अकाउंट नंबर (अपना खाता संख्या लिखे) है. महोदय मेरे खाते से पैसा निकालने या जमा करने पर रोक लगा दी गई है क्योकि मेरा केवाईसी नही हुआ है. मैं केवाईसी करने हेतु सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स फोटो पत्र के साथ लगा रहा हूँ.

KYC विवरण:

  • पूरा नाम: (आपका पूरा नाम)
  • खाता संख्या: (खाता संख्या)
  • एड्रेस: (वर्तमान पता)
  • मोबाइल नंबर: (मोबाइल नंबर)
  • ईमेल आईडी: (ईमेल आईडी लिखे)

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरा केवाईसी जल्द से जल्द करने की कृपा करे ताकि मैं बैंकिंग सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सकू. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वाशी
नाम: –
अकाउंट नंबर: –
मोबाइल नंबर: –
हस्ताक्षर: –


KYC Application for Bank in Hindi

दिनांक: …../……/……….

सेवा में,

श्रीमान बैंक मैनेजर महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान, बिहार

विषय: केवाईसी करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अनुज रावत बैंक ऑफ इंडिया का खाताधारक हूँ मेरा अकाउंट नंबर …………………………. है. मैंने अपना खाता पटना से सिवान ट्रान्सफर कराया है, जिसे एक्टिव करने के लिए केवाईसी करना है. इस पत्र में आधार कार्ड, पैन कार्ड, पुराना बैंक पासबुक, राशन कार्ड आदि जैसे डाक्यूमेंट्स लगाया है. मुझे पता है कि बिना केवाईसी अकाउंट एक्टिव नही होगा इसलिए सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स जरुर के अनुसार लगा रहा हूँ.

अतः आपसे नम्र विनती है कि मेरे खाते की केवाईसी कर इसे जल्द से जल्द चालू करने की कृपा करे, इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वाशी
नाम: अनुज रावत
अकाउंट नंबर: ………………….
मोबाइल नंबर: …………………
हस्ताक्षर: …………………


KYC के लिए पत्र लिखते समय ध्यान दे

  • पत्र में अपना नाम, खाता संख्या तथा KYC करने का उद्देश्य स्पष्ट रूप से लिखे
  • नाम, एड्रेस एवं कांटेक्ट डिटेल्स वही लिखे जो आपके डाक्यूमेंट्स में है
  • पत्र के साथ लगाने वाले डाक्यूमेंट्स का नाम पत्र में भी लिखे.
  • आवेदन पत्र में जरुरी डाक्यूमेंट्स के फोटो कॉपी पर हस्ताक्षर कर संलग्न करे.
  • एप्लीकेशन लेटर में केवल वही जानकारी लिखे जिसकी आवश्यकता हो.
  • पत्र पर दिनांक तथा हस्ताक्षर जरुर करे.

नोट: बैंक में विडियो के माध्यम से भी केवाईसी किया जा सकता है. इसके लिए अधिकारिक पोर्टल पर समय चयन करना होगा, उस दौरान जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड दिखाकर केवाईसी कर सकते है.

KYC के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक पासबुक डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • केवाईसी फॉर्म अगर जरुरी हो

ध्यान दे, पहचान पत्र और एड्रेस प्रूव के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक का उपयोग कर सकते है.

निष्कर्ष

बैंक में केवाईसी करने लिए करने ऑनलाइन या बैंक शाखा में जाना होगा. वहां से फॉर्म प्राप्त कर उसे भरे तथा जरुरी डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर जमा कर सकते है. अगर बैंक में फॉर्म उपलब्ध न हो तो आवेदन पत्र के माध्यम से केवाईसी अनुरोध कर सकते है. ध्यान दे, कुछ मामलो जैसे अकाउंट ट्रान्सफर या किसी विशेष स्थिति में केवाईसी आवेदन पत्र की आवश्यकता होती है. उम्मीद है कि इस लेख उपलब्ध फॉर्मेट KYC के लिए आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा.

Related Posts:

नया पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिखेअपने खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर कैसे करें
बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशनएटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन लिखे

Author

  • मैं जिकेश कुमार, बैंकिंग एवं फाइनेंस में पिछले 6 वर्षो से रिसर्च कर रहा हूँ. और इसी रिसर्च एवं न्यू बैंकिंग अपडेटेड के अधर पर आर्टिकल लिखता हूँ ताकि मेरे Users को सही जानकारी मिले और आप अपने बैंकिंग एवं फाइनेंस को सरलता से मैनेज कर सके. सेफ रहे, सुरक्षित रहे !संपर्क हेतु मेल करे: info@seekhobanking.com

Leave a Comment