PNB बैंक अकाउंट बंद कैसे करे: Close PNB Account Process

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बंद करना एक आसान प्रक्रिया है. अगर इस अकाउंट का उपयोग नही है तो बंद करने बेहतर है. इसके लिए नजदीकी बैंक शाखा में जाए और अकाउंट क्लोजिंग फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म पूछे गए सभी जानकारी एवं अकाउंट बंद करने का कारण बताए, साथ में जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, एटीएम, क्रेडिट कार्ड आदि लगा कर जमा करे.

अगर बैंक में पैसा है तो उसे नगद निकालने हेतु अनुरोध करे. आवेदन फॉर्म में दिए गए सभी जानकारी एवं डिटेल्स को चेक कर अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. इस प्रक्रिया को मैंने इस लेख में विस्तार से बताया है, जिसे फॉलो करने में आपको कोई परेशानी नही होगी. ध्यान दे पीएनबी अकाउंट बंद करने हेतु कुछ चार्ज भी लग सकता है जो पूरी तरह बैंक के नियम पर निर्भर होता है.

पीएनबी खाता बंद करने से पहले ध्यान दे

  • आवेदन फॉर्म भरने से पहले खाता बंद करने का कोई ठोस कारण का ध्यान रखे.
  • खाता बंद करने का शुल्क अकाउंट के प्रकार, समय और बैंक पर निर्भर करता है.
  • अपना सभी बकाया राशी पहले जमा करे वरना अकाउंट बंद करने में परेशानी हो सकती है.
  • बैंक एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बैंक पासबुक आदि साथ रखे.
  • पीएनबी बैंक द्वारा चल रहा EMI या लोन को बंद करे.
  • अगर बैंक में राशी है तो उसे पहले निकाल ले.

पीएनबी खाता बंद करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • एक भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • बैंक का एटीएम, क्रेडिट कार्ड या चेक बुक (जो बैंक द्वारा जारी किया गया हो)
  • अगर जॉइंट अकाउंट है तो दोनों व्यक्ति का पहचान प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर, आदि.

नोट: डाक्यूमेंट्स सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए बैंक के टोल फ्री नंबर 800-1800 या 1800-2021 पर कॉल करे.

PNB अकाउंट क्लोजर फॉर्म

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ता है, जो बैंक शाखा या अधिकारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है. इसके लिए बैंक शाखा में जाना है बैंक अधिकारी से संपर्क कर फॉर्म प्राप्त करना है. या गूगल पर PNB अकाउंट क्लोजर फॉर्म लिखकर सर्च करना है और पहले लिंक पर क्लिक कर फॉर्म प्राप्त करना है, जिसका प्रिंट निकाल कर भर सकते है.

PNB Account Closure Form
PNB अकाउंट क्लोजर फॉर्मक्लिक करे

पीएनबी अकाउंट बंद कैसे करें

  • पंजाब नेशन बैंक अकाउंट बंद करने के लिए बैंक शाखा में जाए और अकाउंट क्लोजर फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में सबसे पहले अपना मौजूदा दिनांक लिखे.
  • फिर अकाउंट होल्डर का नाम साफ-साफ लिखे.
  • इसके बाद अकाउंट क्यों बंद करना है इसका कारण लिखे.
  • अब अकाउंट नंबर या कस्टमर आईडी लिखे.
  • फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर कर जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाए.
  • अगर से बैंक से एटीएम, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक आदि मिला है तो उसे फॉर्म के साथ लगा कर बैंक अधिकारी के पास फॉर्म को जमा करे.

ध्यान दे, पीएनबी अकाउंट बंद करने से सम्बंधित अधिकारी आपसे कुछ सवाल भी पुच सकता है. जब अकाउंट बंद हो जाएगा तो उसका नोटिफिकेशन मोबाइल पर प्राप्त होगा. ध्यान दे पंजाब नेशनल बैंक खाता बंद करने की ऑफलाइन प्रक्रिया उपलब्ध है अर्थात बैंक शाखा में जाना जरुरी है.

पीएनबी अकाउंट क्लोजर लेटर फॉर्मेट

अगर बैंक में पीएनबी अकाउंट क्लोजर फॉर्म नही है तो खुद से खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है, जिसका उदाहरण इस प्रकार है.

दिनांक: …../……/……………

सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं शाखा का नाम लिखे

विषय: पीएनबी अकाउंट बंद करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार, आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ और मेरा अकाउंट नंबर …………………….. है. महोदय अब मुझे इस बैंक अकाउंट की जरुरत नही है क्योंकि मैं इस अकाउंट से कोई भी लेनदेन नही करता हूँ. अतः मैं चाहता हूँ कि इस अकाउंट को बंद कर दिया जाए ताकि मुझे ऐसे ही बैंक सर्विसेज चार्ज, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड चार्ज, SMS आदि चार्ज ने देना पड़े. मैंने इस पत्र के साथ सभी जरुरी बैंक द्वारा प्रदान की गई प्रोडक्ट उपलब्ध कर दी है जैसे;

  • एटीएम कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • चेक बुक, आदि

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे अनुरोध पर जल्द – जल्द कार्यवाही कर पीएनबी अकाउंट को बंद किया जाए. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदीव
नाम: जिकेश कुमार
बैंक अकाउंट: …………………..
मोबाइल नंबर: ……………..
हस्ताक्षर: …………….

नोट: पत्र के साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स के फोटो कॉपी लगाकर जमा करना होगा, ताकि आपका पहचान सुनिश्चित कर अकाउंट बंद किया जा सके.

पीएनबी अकाउंट क्लोजर चार्जेस

पंजाब नेशन बैंक अकाउंट बंद करने का चार्ज अकाउंट के प्रकार एवं बैंक पर निर्भर करता है, जो इस प्रकार है, ध्यान दे;

अगर पीएनबी अकाउंट ओपन करने 14 दिनों के अन्दर बंद करते है तो कोई शुल्क नही लगेगा. वही अकाउंट 14 दिन के बाद और 12 महीने के पहले बंद करते है तो इस प्रकार से चार्ज लगेगा.

नियमचार्जेस
सेविंग अकाउंट पर0 से 600 रूपये तक
करंट अकाउंट पर 0 से 800 रूपये तक
सेविंग या करंट अकाउंट 12 महीने के बादकोई चार्ज नही
खाताधारक की मृत्यु के कारण बंद होने परकोई शुल्क नहीं

नोट: पीएनबी बैंक अकाउंट क्लोजर शुल्क के बारे में अधिक जानकारी हेतु अधिकरिक Charges पेज को विजिट करे.

PNB खाता बंद करने में कितना समय लगता है

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बंद करने में लगभग 3 से 7 दिन का समय लगता है. अगर फॉर्म के साथ जमा किए गए डाक्यूमेंट्स सही नही है या खाता से ऑटो डेबिट कोई सुविधा चल रही है तो अकाउंट बंद होने में 3 से 15 दिन भी लग सकता है. अतः आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स, ऑटो डेबिट सुविधा, EMI, लोन आदि बंद करे. साथ ही अकाउंट में बचे राशी भी निकाल ले. तब आवेदन के बाद जल्द से जल्द अकाउंट बंद हो जाएगा.

नोट: पीएनबी अकाउंट बंद करने का ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नही है. इसके लिए बैंक शाखा जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा. अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1800-1800 या 1800-2021 पर संपर्क कर सकते है.

FAQs

Q. PNB में सेविंग अकाउंट कैसे बंद करें?

पीएनबी सेविंग अकाउंट बंद करने के लिए बैंक शाखा में जाए और अधिकारी से संपर्क कर खाता बंद करने का फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी एवं कारण बताए. फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर करे तथा जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाकर जमा करे.

Q. पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बंद करने का फॉर्म कहां मिलेगा?

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बंद करने का फॉर्म बैंक शाखा या अधिकारिक PNB पोर्टल पर मिलेगा. शाखा में जाकर फॉर्म प्राप्त करे या अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.

Q. पीएनबी खाता ऑनलाइन बंद कैसे करें?

पीएनबी खाता ऑनलाइन बंद करने की सुविधा नही है. इसके लिए बैंक शाखा जाना होगा तथा फॉर्म भरकर अकाउंट बंद करने के लिए आवेदन करना होगा.

Q. PNB अकाउंट में बैलेंस होने पर कैसे बंद करें?

PNB अकाउंट से पहले बैलेंस निकाले फिर खाता बंद करने हेतु फॉर्म भर कर आवेदन करे. अगर पैसा पहले निकालने की सुविधा नही है तो आवेदन के साथ पैसा नगद देने का अनुरोध कर सकते है.

Q. PNB खाता बंद करने के लिए कौन से दस्तावेज़ चाहिए?

भरा हुआ आवेदन फॉर्म
आधार कार्ड
पैन कार्ड
PNB पासबुक
बची हुई चेक बुक
PNB डेबिट कार्ड
जॉइंट अकाउंट होने पर दोनों का हस्ताक्षर, आदि.

सम्बंधित लेख

आधार कार्ड से अकाउंट नंबर देखेअपने खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर करें
बैंक खाता में मोबाइल नंबर जोड़ेचेक बुक भरने का तरीका

Author

  • मैं जिकेश कुमार, बैंकिंग एवं फाइनेंस में पिछले 6 वर्षो से रिसर्च कर रहा हूँ. और इसी रिसर्च एवं न्यू बैंकिंग अपडेटेड के अधर पर आर्टिकल लिखता हूँ ताकि मेरे Users को सही जानकारी मिले और आप अपने बैंकिंग एवं फाइनेंस को सरलता से मैनेज कर सके. सेफ रहे, सुरक्षित रहे !संपर्क हेतु मेल करे: info@seekhobanking.com

Leave a Comment