एटीएम खोने या चोरी होने पर उसे ब्लॉक करना सही निर्णय है क्योंकि इससे बैंक से पैसा निकलने का खतरा कम हो जाता है. SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के कई आसान तरीका है जिसे अपने सुविधा अनुसार उपयोग कर सकते है जैसे SMS, ऑनलाइन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम मशीन, बैंक शाखा आदि से. इस लेख में SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के सभी आसान तरीका स्टेप बाय स्टेप दिया है जो आपका मदद करेगा.
बैंक आपके अनुरोध पर एटीएम तुरंत ब्लॉक कर देती है ताकि उपभोक्ता के अकाउंट पर कोई असर न पड़े. यहाँ एटीएम ब्लॉक करने के सबसे किफायती तरीका दिया है साथ कुछ जरुरी बातें भी दिया है जिसका ध्यान रखना आवश्यक है.
SMS से SBI कार्ड ब्लॉक करे
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS टाइप करें: BLOCK <स्पेस> XXXX (यहां XXXX अपने एटीएम कार्ड नंबर के आखिरी 4 अंक लिखे. जैसे BLOCK 1234).
- अब लिखे हुए SMS 567676 पर सेंड करे.
- कुछ ही सेकंड्स में SBI के तरफ से SMS आएगा कि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है.
नोट: इस प्रक्रिया के तहत एटीएम कार्ड ब्लॉक करने हेतु आपका मोबाइल नंबर SBI बैंक में रजिस्टर होना चाहिए.
कस्टमर केयर को कॉल करके एटीएम कार्ड ब्लॉक करें
SBI कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके एटीएम ब्लॉक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है.
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर 18001234, 18002100, 1800112211, 18004253800 पर कॉल करे. (इसमें से किसी एक नंबर पर)
- अब कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने हेतु IVR मेन्यू का चयन करे.
- अधिकारी से बात करने के दौरान एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के बारे में बोले.
- अब कस्टमर आपका पहचान वेरीफाई करने हेतु नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, या एटीएम कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक पूछ सकता है, उसे बताए.
- आपका पहचान वेरीफाई होने के तुरंत एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देगा.
- कार्ड ब्लॉक होने का मेसेज SMS और ईमेल पर प्राप्त होगा.
इसे भी देखे: एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करे
SBI नेट बैंकिंग से ATM कार्ड ब्लॉक कैसे करे
- सबसे पहले SBI अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और यूजर आईडी तथा पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
- e-Services टैब पर कर ATM Card Services का विकल्प चयन करे.
- Block ATM Card के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब नए पेज पर अकाउंट जुड़े सभी कार्ड दिखाई देगा.
- ब्लॉक करने वाला डेबिट कार्ड चयन करे.
- फिर कार्ड क्यों ब्लॉक करना है कारण चयन कर सबमिट करे.
- अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
- एटीएम ब्लॉक होने पर उसका कन्फर्मेशन मेसेज प्राप्त होगा.
YONO ऐप से SBI ATM कार्ड ब्लॉक करे
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टेप से YONO ऐप इनस्टॉल कर लॉग इन करे.
- अब डैशबोर्ड से Cards के विकल्प पर क्लिक करे.
- फिर MY Debit Card विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद Block Card का विकल्प दिखाई देगा, क्लिक करे.
- अब Temporary Block Card or Permanent Block Card में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करे.
- ध्यान दे अगर कार्ड खो गया है तो परमानेंट ब्लॉक करे और पास है तो टेम्पररी ब्लॉक करे.
- विकल्प पर क्लिक करने पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
- फिर कन्फर्म पर क्लिक करे कार्ड ब्लॉक हो जाएगा.
बैंक शाखा से SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करे
- सबसे पहले बैंक शाखा में जाए और अधिकारी से संपर्क करे.
- एटीएम खोने या चोरी होने के सम्बन्ध में एटीएम ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट करे.
- अधिकारी बैंक पासबुक, आधार कार्ड या पैन कार्ड मांगेगा, उसे प्रदान करे.
- पहचान वेरीफाई होने पर एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देगा.
SBI एटीएम ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
दिनांक: …../…../………..
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बड़हरिया, सिवान, बिहार
विषय: एटीएम ब्लॉक करने के सम्बन्धत में आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार, आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ और मेरा अकाउंट नंबर ………………….. और एटीएम कार्ड नंबर …………………… है. महोदय मेरा एटीएम कार्ड चोरी हो गया है तथा उसे पैसा निकालने की कोशिश की गई है जिसका मेसेज मुझे प्राप्त हुआ है. मैं चाहता हूँ कि एटीएम को जल्द से जल्द ब्लॉक किया जाए ताकि खाते से पैसा न निकले. इस प्रक्रिया के सम्बन्ध में लगने वाले सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स मैंने पत्र के साथ लगाया है.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि जल्द से मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: जिकेश कुमार
बैंक खाता: …………………..
मोबाइल नंबर: …………………….
हस्ताक्षर: ………………….
ध्यान दे: SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के ये सभी आसान तरीके है जिसमे कोई भी असुविधा नही होती है. अगर किसी प्रक्रिया में असुविधा होती है तो कस्टमर केयर अधिकारी या बैंक शाखा में संपर्क करे. कार्ड ब्लॉक करने के बाद नया एटीएम कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है जो आपको 7 से 10 में प्राप्त होगा जिसका पिन बना कर उपयोग कर पाएँगे.
FAQs
Q. YONO SBI App से एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे?
पहले YONO ऐप को इनस्टॉल करे फिर यूजर आईडी और MPIN से लॉग इन करे. अब कार्ड के विकल्प पर क्लिक कर My Debit Cards का चयन करे. फिर ब्लॉक कार्ड पर क्लिक कर टेम्पररी या परमानेंट ब्लॉक पर क्लिक करे. मोबाइल पर प्राप्त OTP को वेरीफाई कर सबमिट करे कार्ड ब्लॉक हो जाएगा.
Q. एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर क्या है?
SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का नंबर 18001234, 18002100, 1800112211, 18004253800 है. इसमें से किसी पर नंबर पर कॉल कर कार्ड ब्लॉक करने हेतु अनुरोध कर सकते है.
Q. खोए हुए SBI ATM कार्ड को ब्लॉक कैसे करें?
खोए हुए एटीएम एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने हेतु टोल फ्री नंबर 1800112211 पर कॉल करे या बैंक शाखा जाए और फॉर्म भर कर कार्ड ब्लॉक करने हेतु अनुरोध करे. फिर नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करे.
Q. क्या ब्लॉक किया हुआ SBI कार्ड अनब्लॉक हो सकता है?
हाँ, इसके लिए बैंक शाखा जाना होगा. फिर आवेदन पत्र लिखकर उसे अनब्लॉक करने हेतु अनुरोध करना होगा. पत्र के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगकर कर जमा करना होगा, फिर कार्ड अनब्लॉक होगा.
Q. SBI ATM कार्ड ब्लॉक करना क्यों जरूरी है?
अगर एटीएम कार्ड खो गया, चोरी हो गया, या संदेह है, तो उसे तुरंत ब्लॉक करना जरूरी है ताकि आपके खाते का पैसा सुरक्षित रहे.
Q. SBI ATM कार्ड को ब्लॉक करने में कितना समय लगता है?
SMS, टोल फ्री नंबर, YONO ऐप, या इंटरनेट बैंकिंग से कार्ड तुरंत ब्लॉक हो जाता है. बैंक शाखा से एटीएम कार्ड ब्लॉक करने में 1 से 2 घंटे का समय लगता है.
सम्बंधित लेख