अगर आपका बैंक अकाउंट ग्रामीण बैंक में है और उसका नॉमिनी बदलना है या फिर नॉमिनी जोड़ना है तो इसके लिए बैंक शाखा जाना होगा. बैंक से नॉमिनी जोड़ने का फॉर्म प्राप्त कर उसमे पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना होगा, फिर जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाकर बैंक अधिकारी को देना होगा. लेकिन फॉर्म भरने की प्रक्रिया में बहुत से लोगो को परेशानी होती है क्योंकि उन्हें फॉर्म भरने और डाक्यूमेंट्स लगाने की जानकारी नही होती है.
आज के इस लेख में हमने ग्रामीण बैंक में नॉमिनी चेंज करने की पूरी प्रक्रिया, फॉर्म भरने का तरीका, जरुरी डाक्यूमेंट्स का विवरण दिया है. यह प्रक्रिया इतना सरल है कि मिनटों में फॉर्म भरकर नॉमिनी बदलने हेतु आवेदन कर पाएँगे. इस लेख में कुछ जानकारी जानकारी भी दी है जिसे ध्यान रखना आवश्यक है.
जरुरी डाक्यूमेंट्स
ग्रामीण बैंक में नॉमिनी बदलने के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की ज़रूरत होगी, जो इस प्रकार है.
- नॉमिनी अपडेट फॉर्म
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- नॉमिनी डिटेल्स
नोट: अगर बैंक नॉमिनी बदलने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स मांगती है तो बैंक शाखा अधिकारी से बात कर सकते है.
इसे भी पढ़े: Check Kaise Bhare देखे तरीका एवं नियम
ग्रामीण बैंक में नॉमिनी कैसे बदलें
- सबसे पहले अपने शाखा से बैंक में नॉमिनी चेंज फॉर्म प्राप्त करे.
- नोट: ग्रामीण बैंक में नॉमिनी बदलने का प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध नही है इसलिए बैंक शाखा से फॉर्म प्राप्त कर उसे भरना होगा.
- फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, अकाउंट नंबर, लिंग, जन्मतिथि, एड्रेस डिटेल्स आदि भरे.
- अब फॉर्म के साथ अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि का फोटो कॉपी लगाए.
- फिर नॉमिनी का जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन आदि लगाए.
- ध्यान दे, अगर जरुरी हो तो अपना और नॉमिनी का फोटो लगाए तथा सिग्नेचर फॉर्म पर जरुरी करे.
- अब भरे हुए फॉर्म को एक बार चेक कर उसे बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- अगले 1 से 2 दिनों में ग्रामीण बैंक में आपका नॉमिनी चेंज हो जाएगा.
नॉमिनी बदलने के नियम
- ग्रामीण बैंक में नॉमिनी केवल एक ही व्यक्ति हो सकता है. आप चाहे तो परिवार का कोई व्यक्ति या रिलेशन, दोस्त आदि हो सकते है.
- अगर नॉमिनी माइनर है, तो गार्जियन का डिटेल्स देखकर नॉमिनी नाम चेंज करना होगा.
- अगर आपका जॉइंट अकाउंट है तो उसमे नॉमिनी बदलने हेतु अकाउंट होल्डर की सहिमती लेना आवश्यक होगा.
- ग्रामीण बैंक में नॉमिनी चेंज करने की सुविधा ऑनलाइन नही है अर्थात, इसके लिए बैंक शाखा जाना अनिवार्य है.
- नॉमिनी को अकाउंट होल्डर के जीवित रहते कोई अधिकार नहीं मिलता है, लेकिन उनका मौत होने पर बैंक अकाउंट पर नॉमिनी का अधिकार होता है.
- अगर बैंक में नॉमिनी नही है तो पैसा क्लेम करने में परेशानी होगी, बहुत सारे डाक्यूमेंट्स कोर्ट से भी बनवाना होगा. इसलिए समय रहते बैंक में नॉमिनी जोड़े.
नोट: RBI के दिशा-निर्देशों की जानकारी के लिए अधिकारी वेबसाइट https://www.rbi.org.in/ पर जा सकते हैं. और अगर नॉमिनी जोड़ने या चेंज करने से सम्बंधित कोई शिकायत है तो 14440 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं.
ग्रामीण बैंक में नॉमिनी के प्रकार
ग्रामीण बैंक में नॉमिनी न केवल सेविंग अकाउंट के लिए, बल्कि अन्य सुविधाओं जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), रेकरिंग डिपॉजिट (RD), लॉकर, और सेफ कस्टडी के लिए भी चेंज कर सकते है. लेकिन इनका फॉर्म अगल-अलग होता है जो इस प्रकार है.
- DA1: नया नॉमिनी रजिस्टर करने के लिए
- DA2: रजिस्टर नॉमिनी हटाने के लिए
- DA3: नॉमिनी बदलने के लिए
नोट: अगर आपके एक ही बैंक में कई खाते हैं, तो हर खाते के लिए अलग-अलग नॉमिनी रख सकते है. अधिक जानकारी हेतु बैंक शाखा में संपर्क करे.
बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन | अपने खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर कैसे करें |
अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन कैसे लिखे | बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े |
FAQs
Q. क्या मैं नॉमिनी को ऑनलाइन बदल सकता हूँ?
नही, अभी ग्रामीण बैंक में नॉमिनी बदलने की सुविधा नही है. नॉमिनी चेंज करने हेतु बैंक शाखा जाना होगा. फॉर्म भाकर बैंक में जमा करने में नॉमिनी चेंज होगा.
Q. नॉमिनी बदलने में कितना समय लगता है?
बैंक शाखा से नॉमिनी फॉर्म भरकर जमा करने पर नॉमिनी बदलने में लगभग 1 से 2 का समय लगता है. हालांकि नॉमिनी तुरंत भी बदल सकता है जो पूरी तरह बैंक पर निर्भर करता है.
Q. क्या नॉमिनी बदलने के लिए कोई फीस लगती है?
नहीं, नॉमिनी बदलने के लिए कोई फीस नहीं लगती है. अगर कोई डाक्यूमेंट्स नही है तो उसके लिए अतिरिक्त शुल्क लगता है. हालांकि यह बैंक नही लेती है.
Q. ग्रामीण बैंक में नॉमिनी बदलने के लिए कौन से दस्तावेज़ चाहिए?
ग्रामीण बैंक में नॉमिनी बदलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि जैसे दस्तावेज चाहिए. इन दस्तावेज को फॉर्म के साथ लगाकर जमा करना पड़ता है.
Q. नॉमिनी को बदलना क्यों ज़रूरी है?
ग्रामीण बैंक में नॉमिनी अपडेट करना जरुरी है क्योंकि अकाउंट में नॉमिनी नही होगा तो खाताधारक की मृत्यु होने के बाद बैंक से निकलना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए, बैंक भी उपभोक्ता समय-समय पर नॉमिनी अपडेट करने हेतु नोटिफिकेशन देती रहती है.