अगर फ्लिप्कार्ट अक्सिक्स बैंक क्रेडिट कार्ड में रूचि रखते है तो मैं आपको बता दूँ की यह आपका बेस्ट चॉइस है. क्योंकि इस कार्ड के लिए मिनटों में आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जो सभी के पास होता है. फ्लिप्कार्ट अक्सिक्स बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर इसके सुविधाओ का लाभ ले सकते है. इस लेख में मैं आपको आवेदन करने का सबसे आसान तरीका के साथ जरुरी पात्रता, डाक्यूमेंट्स, लाभ एवं विशेषता का जानकारी विस्तार से दूंगा.
Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए कौन आवेदन कर सकता है
- इस कार्ड के लिए 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- NRI और भारत के निवासी इस कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है.
- अच्छा सिविल स्कोर अर्थात 750 होने पर अच्छा क्रेडिट लिमिट मिलेगा.
- पात्रता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु बैंक शाखा से संपर्क करना अच्छा विकल्प हो सकता है.
जरुरी डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
नोट: ऑनलाइन आवेदन के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड पर्याप्त डाक्यूमेंट्स है. वही बैंक शाखा से आवेदन करने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स लग सकते है.
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- सैलरी स्लिप
- फॉर्म 16, जो भरा हुआ हो
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान | एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरें |
मोबाइल से एटीएम पिन बनाए | बजाज कार्ड कैसे बनता है |
फ्लिप्कार्ट अक्सिक्स बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करे
- सबसे पहले एक्सिस बैंक के अधिकारिक वेबसाइट फ्लिप्कार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पेज को ओपन करे.
- इस पेज पर राईट टॉप कार्नर में Apply Now विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
- यहाँ एक प्रश्न पूछा जाएगा, Are you an existing Axis Bank customer? अगर आप एक्सिस बैंक के कस्टमर है तो Yes, और नही है तो No पर टिक करे.
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, पिक कोड, अनुअल इनकों तथा काप्त्चा कोड दर्ज कर Next पर क्लिक करे.
- अब आपके पत्र के अनुसार क्रेडिट कार्ड दिखाई देगा, यहाँ से फ्लिप्कार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का चयन कर Next पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना नाम, माता-पिता का नाम, करंट एड्रेस, जेंडर, ऑफिस या घर का एड्रेस, क्रेडिट कार्ड पर क्या नाम रखना है आदि डाले.
नोट: फॉर्म को अपने आधार कार्ड के अनुसार भरे ताकि गलती होने की संभावना कम हो.
- आपका इनकम का सोर्स क्या है जैसे सैलरी या बिज़नस आदि फॉर्म में भरे, तथा अन्य जानकारी अपने सुविधा अनुसार सही शाही भरे.
- फिर विडियो KYC के लिए डिटेल्स भरे जैसे आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज कर OK करे.
- अब KYC के लिए कॉल आएगा, सभी जानकारी वेरीफाई कराए फ्लिप्कार्ट एक्सिस बैंक के लिए अप्लाई हो जाएगा, जिसका मेसेज मोबाइल पर प्राप्त होगा.
- आवेदन पूरा होने पर एक रिफरेन्स नंबर मिलेगा उसे सुरक्षित रखे क्योंकि उससे आवेदन का स्टेटस चेक कर किया जा सकता है.
क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करे
- अपने आवेदन का स्टेटस चेक करने हेतु एक्सिस बैंक के एप्लीकेशन स्टेटस पेज को ओपन करे.
- यहाँ स्टेटस चेक का कई विकल्प दिखाई देगा, आपको क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करना है.
- एक पेज ओपन होगा, जहाँ एप्लीकेशन आईडी या मोबाइल नंबर और पैन कार्ड या मोबाइल नंबर विकल्प दिखाई देगा.

- आप जिस भी माध्यम से स्टेटस चेक करना चाहते है वह नंबर डाले फिर काप्त्चा कोड दर्ज कर Track Now पर क्लिक करे.
- अगले पेज से क्रेडिट कार्ड से जुड़े जानकारी दिखाई देगा, अगर आवेदन पेंडिंग है या अप्रूव हो गया है उसका विवरण दिखाई देगा.
नोट: आवेदन के लगभग 14 दिनों के अन्दर फ्लिप्कार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्रूव और डिलीवरी हो सकता है.
फ्लिप्कार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के चार्जेज
इस क्रेडिट कार्ड में कुछ चार्जेज भी लगते है जो इस प्रकार है.
Joining Fee | 500 रुपया |
Annual Fee | 500 रुपया 3.5 लाख रुपया वार्षिक खर्च करने पर एनुअल फीस माफ की जा सकती है. |
कैश विड्रॉल फीस | निकली गई राशी पर 2.5% |
Late Payment Fee | Less than Rs. 500 – Nill From Rs. 501 to Rs. 5,000 – 500 रुपया From Rs. 5,001 to Rs. 10,000 – 750 रुपया Greater than Rs. 10,000 – 1,200 रुपया |
Over Limit Penalty | 2.5% |
नोट: इस क्रेडिट कार्ड के फीस एवं चार्जेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल पेज को विजिट करे.
Flipkart Axis Bank Credit Card के क्या फायदे हैं
- फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और 2Gud पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक
- Swiggy, Uber और अन्य मर्चेंट्स पर 4% कैशबैक
- नोट: फ्यूल खर्च, गिफ्ट कार्ड, EMI लेनदेन, यूटिलिटी बिल, पर कैशबैक लागू नहीं है.
- पहला ट्रांजैक्शन करने पर 500 रुपया तक का फ्लिपकार्ट वाउचर
- Myntra पर पहले ट्रांजैक्शन पर 15% तक कैशबैक
- Swiggy पर पहले ट्रांजैक्शन पर 50% तक डिस्काउंट (कोड: AXISFKNEW)
- हवाई अड्डों पर प्रति वर्ष 4 मुफ्त लाउंज विजिट
- इस कार्ड से EMI बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के कर सकते है. अर्थात EMI पर कोई ब्याज नही लगेगा.
निष्कर्ष
फ्लिप्कार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड उनके के लिए बेस्ट विकल्प है जो ऑनलाइन शौपिंग करते है. यह कार्ड ऑनलाइन खरीदारी करने पर cashback और offers भी प्रदान करता है. इस लेख में आवेदन करने का सबसे आसान तरीका बताया है साथ ही पात्रता, डाक्यूमेंट्स, लाभ एवं चार्जेज की भी जानकारी दिया है. इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमें कमेंट में बताए.
नोट: Flipkart Axis Bank Credit Card Apply करने से सम्बंधित कोई असुविधा हो या प्रश्न हो तो टोल फ्री नंबर 1-860-419-5555 or 1-860-500-5555 पर कॉल करे. यहाँ आपके सभी प्रश्नों का जवाब दिया जाएगा.
FAQs
Q. फ्लिप्कार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
18 से 70 वर्ष के कोई भी भारतीय निवासी या NRI आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास केवल इनकम सोर्स और अच्छा क्रेडिट स्कोर (आमतौर पर 750+) होना चाहिए. इतना होने पर इस कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र है.
Q. Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए न्यूनतम आय कितनी होनी चाहिए?
Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए न्यूनतम आय सैलरी व्यक्ति के लिए 15,000 से 25,000 रूपये प्रति महिना और खुद का रोज़गार होने पर 30,000 से 50,000 रूपये प्रति महिना होना चाहिए.
Q. क्या Flipkart Axis Bank Credit Card पर वार्षिक शुल्क लगता है?
हाँ, Flipkart Axis Bank Credit Card पर वार्षिक शुल्क लगता है. हालांकि, यदि आप एक साल में 3.5 लाख रुपया या उससे अधिक खर्च करते हैं, तो annual fee माफ कर दिया जाता है.
Q. फ्लिप्कार्ट क्रेडिट कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
इस कार्ड के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और इनकम प्रूव दस्तावेज आवश्यक है. अगर बैंक अन्य डाक्यूमेंट्स जैसे एड्रेस प्रूफ, जॉब प्रूफ, बिज़नस प्रूव आदि मांगती है तो देना पड़ेगा.
Q. फ्लिप्कार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की फीस और चार्जेज क्या हैं?
इस कार्ड के फीस और चार्जेज सी प्रकार है
जॉइनिंग फीस: 500 रूपये
वार्षिक फीस: 500 रूपये (दूसरे वर्ष से, ₹3.5 लाख खर्च पर माफ)।
ब्याज दर: 3.6% प्रति महिना
कैश विड्रॉल फीस: 2.5%