SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे: Change Mobile Number in SBI

अगर बैंक अकाउंट SBI में है और मोबाइल नंबर नही जुड़ा है या जुड़ा हुआ मोबाइल मोबाइल नंबर खो गया या काम नही कर रहा है तो बैंक सम्बंधित जानकारी प्राप्त नही होगा. ऐसे आवेदन कर मोबाइल नंबर चेंज करना होगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन बैंक शाखा से फॉर्म भर कर या आवेदन पत्र लिखकर अनुरोध कर सकते है. मौजूदा समय में बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर जुड़ा होना अनिवार्य है तभी आप UPI या मोबाइल बैंकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है.

कई बार लोगो को मोबाइल नंबर चेंज करने में परेशानी होती है क्योंकि उन्हें प्रोसेस पता नही होता है. लेकिन इस लेख में मैं SBI बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताया है साथ ही लगने वाले सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स का लिस्ट में दिया है जिससे आवेदन करना आसान हो जाएगा. अगर बिना किसी परेशानी के अपना मोबाइल नंबर एसबीआई में जोड़ना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े.

SBI में मोबाइल नंबर बदलना क्यों ज़रूरी है

अगर बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर गुम या बैंक हो गया है तो बैंक सम्बंधित जानकारी प्राप्त नही होगा. बैंकिंग लेनदेन की जानकारी, SMS अलर्ट, फ्रॉड अलर्ट आदि पाने हेतु मोबाइल नंबर बदलना जरुरी है. अगर मोबाइल नंबर अपडेट नही करते है तो इस तरह की कोई जानकारी प्राप्त नही कर पाएँगे. साथ ही बैंक भी इसके लिए मोबाइल नंबर जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. UPI, मोबाइल बैंकिंग, ट्रेडिंग आदि के लिए मोबाइल नंबर बदलना अनिवार्य है.

SBI नेट बैंकिंग से मोबाइल नंबर कैसे बदलें

  • सबसे पहले एसबीआई के अधिकारिक वेबसाइट https://retail.onlinesbi.sbi/ पर जाए.
  • अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
  • फिर My Accounts & Profile पर क्लिक कर प्रोफाइल का चयन करे.
  • अब पर्सनल डिटेल्स पर क्लिक कर Change Mobile Number पर क्लिक करे.
  • नए पेज से Create Request पर जाए और अपना अकाउंट नंबर चयन करे.
  • अब अपना नया मोबाइल डाले और सबमिट पर क्लिक करे.
  • मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • कुछ समय बाद मोबाइल नंबर अपडेट होगा, जिसका मेसेज ईमेल या SMS पर आ जाएगा.

नोट: SBI नेट बैंकिंग से मोबाइल बदलने में कोई भी असुविधा हो तो कस्टमर केयर नंबर 1800 11 2211 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त करे.

YONO SBI से मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें

बैंक में YONO ऐप से मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध नही है. अर्थात इस ऐप से मोबाइल नंबर नहीं बदला जा सकता है. लेकिन ऑनलाइन नेट बैंकिंग, ATM मशीन, बैंक शाखा से बदल सकते है. नेट बैंकिंग से मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया ऊपर दिया है. निचे ऑफलाइन और अन्य जरुरी दे रहे है.

ऑफलाइन एसबीआई बैंक में मोबाइल बदले

  • सबसे पहले अपने बैंक शाखा में जाए और मोबाइल नंबर बदलने हेतु फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में पूछे गए जरुरी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, लिंक, जन्मतिथि, आदि लिखे.
  • फिर बैंक डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट, IFSC कोड आदि भरे.
  • व्यक्तिगत एड्रेस प्रूव, जैसे टेम्पररी, परमानेंट एड्रेस लिखे.
  • जो मोबाइल नंबर अपडेट करना है वह नंबर लिखे.
  • फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर करे जो पहले बैंक में किया है.
  • अंत में सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाकर जमा करे.

नोट: फॉर्म में अगर कोई जानकारी समझ नही आए तो बैंक अधिकारी से संपर्क कर उसके बारे में पता करे फिर भरे.

SBI मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन लिखे

कई बार में बैंक में SBI मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध नही होता है ऐसे स्थिति में आवेदन पत्र लिखकर मोबाइल नंबर अपडेट करने हेतु अनुरोध कर सकते है.

सेवा में
बैंक शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
बड़हरिया, सिवान, बिहार

विषय: SBI मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का खाताधारक हूँ और मेरा अकाउंट नंबर ……………………. है. मेरे इस अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर गुम हो गया है, जिससे मुझे बैंकिंग लेनदेन का अपडेट नही मिलता है. मैं चाहता हूँ कि मेरा दूसरा नंबर …………………………….. बैंक में अपडेट किया जाएगा, ताकि बैंक से जुड़े अपडेट समय पर मिल सके. साथ ही मोबाइल बैंकिंग, UPI आदि चलाने में भी सुविधा हो. मैंने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स इस पत्र के साथ लगाया है.

अतः आपसे विनती है कि मेरे यह मोबाइल नंबर ………………………………. जल्द से जल्द बदलने की कृपा करे ताकि मैं गूगलपे, फोनपे आदि चला सकूँ. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदीव
नाम: जिकेश कुमार
अकाउंट नंबर: ……………….
मोबाइल नंबर: …………………….
हस्ताक्षर: ……………………
दिनांक: …../…../………

SBI मोबाइल नंबर अपडेट के लिए डॉक्यूमेंट्स

मोबाइल नंबर बदलने हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस माध्यम से मोबाइल नंबर बदल रहे है. उदाहरण;

  • ऑनलाइन मोबाइल नंबर बदलने के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और OTP चाहिए.
  • ऑफलाइन हेतु एक भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • खाता नंबर
  • नया मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो, आदि.

नोट: इससे अधिक जानकारी या किसी विशेष स्थिति में मोबाइल नंबर बदलने हेतु बैंक अधिकारी या कस्टमर केयर अधिकारी से संपर्क कर पूरा विवरण प्राप्त करे.

निष्कर्ष

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल नंबर बदलना एक आसान प्रक्रिया जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते है. मैंने इस लेख में वैसी ही प्रक्रिया बताया है जो बेहतर सरल है. साथ ही जरुरी डॉक्यूमेंट भी दिया है, जो रिक्वेस्ट करते समय लगेगा. बहुत से लोग है जिनका मोबाइल नंबर गुम हो गया है या अभी तक बैंक में मोबाइल नंबर लिंक नही हुआ है. उचित जानकारी न होने के कारण बैंकिंग सेवाओ का लाभ नही ले पा रहे है. लेकिन इस लेख में उपलब्ध आसान प्रक्रिया से अपना मोबाइल नंबर लिंक कर बैंक का लाभ प्राप्त कर सकते है.

FAQs

Q. एसबीआई में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

एसबीआई में मोबाइल नंबर बदलें के लिए नेट बैंकिंग या बैंक शाखा में जाए और फॉर्म मांगे. फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, लिंक, अकाउंट नंबर, नया मोबाइल नंबर डाले. जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाकर अधिकारी के पास जमा करे. 3 दिनों के अन्दर आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

Q. पुराने मोबाइल नंबर बंद होने पर क्या करें?

पुराने मोबाइल नंबर बंद होने पर उसे चेंज करे. इसके लिए ऑनलाइन नेट बैंकिंग बैंक शाखा से फॉर्म भरकर अनुरोध कर सकते है.

Q. SBI ATM से मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

नजदीकी SBI एटीएम मशीन पर जाए और कार्ड इन्सर्ट करे. अपना पिन डाले और सर्विसेज पर क्लिक करे. मोबाइल नंबर अपडेट पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर डाले और सबमिट करे. फिर मोबाइल पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई करे, मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

Q. क्या मैं बिना ब्रांच जाए SBI मोबाइल नंबर बदल सकता हूँ?

हाँ, बिना शाखा गए SBI मोबाइल नंबर बदल सकते है. नेट बैंकिंग या ATM मशीन उपयोग कर सकते है.

Q. SBI में मोबाइल नंबर बदलने की फीस क्या है?

SBI में मोबाइल नंबर ऑनलाइन या ऑफलाइन बदलने की कोई फीस नही लगता है. अगर NRI अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलते है तो बैंकिंग नियम के अनुसार शुल्क लग सकता है बाकी यह प्रक्रिया फ्री है.

Q. SBI में मोबाइल नंबर अपडेट होने में कितना समय लगता है?

SBI में मोबाइल नंबर अपडेट होने में 24 से 48 घंटे का समय लगता है. नंबर अपडेट होने के बाद नए नंबर पर एक कन्फर्मेशन SMS प्राप्त होगा.

सम्बंधित लेख

बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ेSBI KYC फॉर्म कैसे भरे
बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशनअपने खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर करे

Author

  • मैं जिकेश कुमार, बैंकिंग एवं फाइनेंस में पिछले 6 वर्षो से रिसर्च कर रहा हूँ. और इसी रिसर्च एवं न्यू बैंकिंग अपडेटेड के अधर पर आर्टिकल लिखता हूँ ताकि मेरे Users को सही जानकारी मिले और आप अपने बैंकिंग एवं फाइनेंस को सरलता से मैनेज कर सके. सेफ रहे, सुरक्षित रहे !संपर्क हेतु मेल करे: info@seekhobanking.com

Leave a Comment