सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेटमेंट निकाले: आसान प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप

अपने खाते से हो रहे लेनदेन की जानकारी पता करने हेतु बैंक स्टेटमेंट देखना अनिवार्य है. अगर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारक है तो इसमें स्टेटमेंट निकालना सबसे आसान है. यह बैंक, स्टेटमेंट निकालने का कई आसान प्रक्रिया प्रदान करती है, जिसके लिए बैंक भी नही जाना पड़ता है. अगर नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है तो स्टेटमेंट घर बैठे निकाल सकते है.

अगर ऑनलाइन बैंकिंग का सुविधा नही है तो फिर बैंक शाखा या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी स्टेटमेंट हेतु रिक्वेस्ट कर सकते है. साथ ही सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते है. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर खाता से लिंक होना चाहिए. इन्ही प्रक्रिया का उपयोग कर मैंने भी अपना स्टेटमेंट निकाला था. और इस लेख में मैं आपको सभी आसान तरीका विस्तार से बताऊंगा कि आपको परेशानी न हो.

ऑनलाइन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट कैसे निकाले

  • इस पेज से इन्टरनेट बैंकिंग के पेज पर क्लिक कर लॉग इन करे.
  • ध्यान दे, अगर नेट बैंकिंग उपयोग नही करते है तो पहले रजिस्ट्रेशन करे.
  • लॉग इन होने के बाद प्रोफाइल या अकाउंट स्टेटमेंट पर क्लिक करे.
  • अब जितने भी समय का स्टेटमेंट चाहिए वह टाइम चयन करे.
  • स्टेटमेंट पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जाएगा, जिसे ओपन कर अपना अकाउंट विवरण देख सकते है.

सेंट मोबाइल ऐप से स्टेटमेंट निकाले

  • गूगल प्ले स्टोर से पहले सेंट मोबाइल को इनस्टॉल कर ओपन करे.
  • फिर अपना MPIN दर्ज कर ऐप में लॉग इन करे.
  • इसके बाद Account Details या Statement का विकल्प चयन करे.
  • अब अपना टाइम चयन करे जैसे कब से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए.
  • स्टेटमेंट पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा.

बैंक से स्टेटमेंट निकाले

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेटमेंट बैंक शाखा से निकालने का दो तरीका है. पहला पासबुक प्रिंट, दूसरा आवेदन पत्र. निचे दोनों प्रक्रिया दिया है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पासबुक प्रिंट करे

  • सबसे पहले बैंक शाखा में जाए और अधिकारी से संपर्क करे.
  • अधिकारी से स्टेटमेंट हेतु पासबुक प्रिंट करने के लिए बोले.
  • अधिकारी आपका पासबुक प्रिंट करके देगा, जिसमे बैंक से किया गया सभी लेनदेन शामिल होगा.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया पासबुक के लिए आवेदन पत्र लिखे

दिनांक: …../…../………………

सेवा
श्रीमान बैंक मैनेजर महोदय,
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया

विषय: स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार, आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ, मेरा अकाउंट नंबर ………………………. है. महोदय मुझे व्यक्तिगत कारण से पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट चाहिए. मैंने नेट बैंकिंग से निकालने की कोशिश की लेकिन वह संभव नही हो पाया. इसलिए, मैं चाहता हूँ आप मुझे हार्ड कॉपी में स्टेटमेंट प्रदान है. इसके लिए जो भी चार्ज लगता है वह मेरे अकाउंट से कटा जाए. साथ ही लगने वाले सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स मैंने पत्र के साथ लगा दिया है.

अतः आपसे विनती है कि मुझे जल्द से जल्द स्टेटमेंट प्रदान करने की अनुमति दे. इसके लिए मैंने आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदीव
नाम: जिकेश कुमार
अकाउंट: ……………………
हस्ताक्षर: …………………….

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले

बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए इस प्रक्रिया का उपयोग कर सकते है.

नेट बैंकिंग: मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते है. इस स्टेटमेंट में आपको बैंक से लेनदेन का 5 से 10 Transaction होगा.

मिस्ड कॉल: टोल फ्री नंबर से मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9555144441 पर मिस्ड कॉल करे. कुछ ही समय बाद SMS में मिनी स्टेटमेंट आ जाएगा.

SMS: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से MINI <खाता संख्या के अंतिम 4 अंक> लिखकर 9967533228 सेंड करे. स्टेटमेंट SMS में भी प्राप्त हो जाएगा.

ATM: मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए नजदीकी एटीएम मशीन में जाए और अपना कार्ड इन्सर्ट कर पिन डाले और मिनी स्टेटमेंट का विकल्प चयन करे. स्क्रीन पर मिनी स्टेटमेंट दिखाई देगा.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट चार्ज

नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ईमेल, SMS आदि से स्टेटमेंट निकालने पर कोई चार्ज नही लगता है. जबकि बैंक शाखा से हार्ड कॉपी स्टेटमेंट निकालने पर 50 से 100 रुपया का चार्ज लगता है साथ में GST शुल्क भी शामिल होता है. ध्यान दे अगर बैंक से पासबुक प्रिंट कराते है तो भी चार्ज नही लगता है वही दूसरा पासबुक उपयोग करते है तो बैंक अपने शर्त पर चार्ज ले सकती है.

एटीएम से स्टेटमेंट निकालना फ्री है लेकिन अन्य बैंकों के एटीएम से स्टेटमेंट निकालते है तो 20 से 25 रुपया का चार्ज लग सकता है. सेंट्रल बैंक सामान्य स्टेटमेंट के लिए कोई शुल्क नही लेती है. किसी विशेष स्थिति में स्टेटमेंट के लिए चार्ज ले सकती है. इसके लिए बैंक शाखा से संपर्क करना होगा.

स्टेटमेंट के फायदे

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेटमेंट निकालने के कई फायदे है जो इस प्रकार है.

  • खाते से हुए सभी लेनदेन की जानकारी स्टेटमेंट में उपलब्ध होता है, जिससे अपने खर्च का अनुमाना लगाया जा सकता है.
  • रेगुलर स्टेटमेंट चेक करने से फ्रॉड के स्थिति में हुए Transaction का पता लगाया जा सकता है.
  • स्टेटमेंट आयकर रिटर्न दाखिल करने में मदद करता है, साथ ही यह एक प्रकार का इनकम प्रूफ भी है.
  • लोन या वीजा हेतु अप्लाई करने में मदद करता है, अर्थात इससे लोन या वीजा मिलने की संभावना बढ़ जाता है.
  • स्टेटमेंट चेक करने से अपने खाते से हुए लेनदेन की विवरण देख सकते है, जिससे अपने खर्च को नियंत्रित किया जा सकता है.
  • बैंक स्टेटमेंट एक प्रकार का क़ानूनी दस्तावेज है जिसका उपयोग कोर्ट में भी कर सकते है.

नोट: सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट निकालने की सभी आसान प्रक्रिया यहाँ उपलब्ध है. अगर स्टेटमेंट निकालने में कोई असुविधा हो रही हो तो बैंक शाखा संपर्क या कस्टमर केयर नंबर 1800 3030 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त करे.

FAQs

Q. मैं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का स्टेटमेंट नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, बैंक, एटीएम, ईमेल, SMS आदि से प्राप्त कर सकते है, जो बिलकुल फ्री है.

Q. क्या मैं मोबाइल बैंकिंग ऐप से मिनी स्टेटमेंट देख सकता हूँ?

हाँ, CentMobile ऐप के मदद से अपना मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं. इसके लिए ऐप में लॉग इन करने के बाद, मिनी स्टेटमेंट पर क्लिक कर समय चयन करे स्टेटमेंट ओपन हो जाएगा.

Q. क्या सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट निकालने का कोई शुल्क लगता है?

सामान्य रूप से स्टेटमेंट निकालने पर कोई शुल्क नही लगता है. लेकिन बैंक शाखा से हार्ड कॉपी स्टेटमेंट निकालते है तो बैंक आपसे शुल्क ले सकती है.

Q. क्या मेरे ई-स्टेटमेंट पर कोई पासवर्ड होता है?

हाँ, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भेजे गए ई-स्टेटमेंट पर पासवर्ड होता हैं. यह पासवर्ड आपके जन्मदिन (DDMMYYYY) या खाता नंबर के अंतिम कुछ अंक या दोनों के मिलकर हो सकता है. हालांकि पासवर्ड का फॉर्मेट ईमेल पर सेंड किया जाता है.

Q. अगर मुझे अपना स्टेटमेंट नहीं मिल रहा है तो क्या करूँ?

अगर स्टेटमेंट निकालने में परेशानी हो रही है तो इस तरीका का उपयोग करे.
नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में स्टेटमेंट के लिए सही समय का चयन करे.
अपने मोबाइल या वाई-फाई का कनेक्शन चेक करे.
अगर प्रॉब्लम ठीक नही हो रहा है तो कस्टमर केयर अधिकारी से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करे.

बैंकिंग सम्बंधित लेख

चेक बुक भरने का तरीकाआधार कार्ड से अकाउंट नंबर देखे
बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशनअपने खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर करें
बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ेबैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन

Author

  • मैं जिकेश कुमार, बैंकिंग एवं फाइनेंस में पिछले 6 वर्षो से रिसर्च कर रहा हूँ. और इसी रिसर्च एवं न्यू बैंकिंग अपडेटेड के अधर पर आर्टिकल लिखता हूँ ताकि मेरे Users को सही जानकारी मिले और आप अपने बैंकिंग एवं फाइनेंस को सरलता से मैनेज कर सके. सेफ रहे, सुरक्षित रहे !संपर्क हेतु मेल करे: info@seekhobanking.com

Leave a Comment