आपका बैंक अकाउंट एक शहर से दुसरे शहर, एक शाखा से दुसरे शाखा में सरलता से ट्रान्सफर किया जा सकता है. इस सुविधा का लाभ किसी भी स्तिथि जैसे नौकरी के उद्देश्य से किसी दुसरे शरह में जाना हो, अपना निवास स्थान बदलना हो, या बेहतर बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त करना हो, अपना अकाउंट नजदीकी शाखा में ट्रान्सफर करा सकते है. यह प्रक्रिया बेहद सरल है, इसके लिए अपने बैंक शाखा में जाना है अधिकारी से संपर्क कर इसके बारे में बात करना है.
फिर अधिकारी आवेदन पत्र लिखने को बोलेगा, उसमे अकाउंट ट्रान्सफर करने का कारण, अपना नाम, एड्रेस, और जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाकर जमा करना है. बैंक अकाउंट ट्रान्सफर हो जाएगा, फिर जिस शाखा में खाता ट्रान्सफर कराया है उसमे जाए और KYC पूरा कर नया पासबुक प्राप्त करे. अगर आपको बैंक अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखना नही पता है या इससे जुड़े जरुरी जानकारी नही पता है तो इस लेख में सभी प्रक्रिया एवं जानकारी विस्तार से दे रहा हूँ.
बैंक खाता ट्रांसफर के लिए आवश्यक दस्तावेज
अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगता है. अगर एक शाखा से दुसरे शाखा में अकाउंट ट्रान्सफर करना है तो इस प्रकार के डाक्यूमेंट्स लगेगा.
| शाखा से शाखा | जरुरी दस्तावेज |
| आइडेंटिटी प्रूव: | आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि. |
| एड्रेस प्रूव: | आधार कार्ड, राशन कार्ड, गैस/पानी/बिजली बिल आदि. |
| बैंक डाक्यूमेंट्स: | पासबुक और चेकबुक |
| व्यक्तिगत दस्तावेज: | फोटो, मोबाइल नंबर, KYC डाक्यूमेंट्स आदि. |
बैंक से बैंक ट्रान्सफर के लिए जरुरी दस्तावेज
- खाता खोलने का फॉर्म
- आधार, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पुराने बैंक से खाता बंद करने का आवेदन पत्र
- बैंक पासबुक, आदि.
नोट: डाक्यूमेंट्स से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए बैंक अधिकारी या कस्टमर केयर अधिकारी से संपर्क करे.
| बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे | एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन |
| एटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन लिखना सीखे | आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे |
बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे
दिनांक: …../……/……………………
सेवा में
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,
(बैंक का नाम)
(शाखा का पूरा नाम लिखे)
विषय: अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है मैं …………….(अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ और मेरा अकाउंट नंबर ………………….(अकाउंट नंबर लिखे) है. कुछ दिन पहले ही मैं अपने निवास स्थान से ………………(जगह का नाम लिखे) रहने आया हूँ. अब मुझे बैंकिंग सम्बंधित कार्य करने के लिए बैंक शाखा जाना पड़ता है जो यहाँ से लगभग 500 किलोमीटर दूर है.
दुरी ज्यादा होने के कारन मुझे बैंक जाने में परेशानी हो रही है साथ ही मेरा कई काम रुका पड़ा है. इसलिए मैं चाहता हूँ मेरा अकाउंट मेरे निवास स्थान के नजदीक स्थिति बैंक शाखा ……………..(शाखा का नाम एवं पिन कोड लिखे) हो जाए ताकि मुझे बैंकिंग सम्बंधित कार्य करने में परेशानी न हो.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदीव
नाम: ………………………..
अकाउंट नंबर: ……………
मोबाइल नंबर: …………..
एड्रेस: ………………
हस्ताक्षर: …………….
एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखे
दिनांक: …../……/……………………
सेवा में
बैंक प्रबंधक महोदय,
(शाखा एवं बैंक का नाम लिखे)
विषय: एक बैंक से दुसरे बैंक में खाता ट्रान्सफर करने के लिए पत्र
महोदय,
मेरा नाम जिकेश कुमार है और मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ और अकाउंट नंबर ………………………. है. महोदय मेरा ट्रान्सफर सिवान जिले से दिल्ली के सुभाष नगर में हुआ है. जहाँ स्टेट बैंक नही है केवल बैंक ऑफ़ इंडियन है. मैं चाहता हूँ कि मेरा खाता बैंक ऑफ़ इंडियन में ट्रान्सफर किया जाए, ताकि मुझे बैंकिंग सम्बंधित कोई भी कार्य करने के लिए दूर न जाना पड़े.
मैंने इस पत्र के साथ खाता ट्रान्सफर करने का सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी और बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि लगा दिया है, जो बैंक से मिला था.
अतः आपसे विनती है कि मेरे मज़बूरी को समझते हुए मेरा खाता बैंक ऑफ़ इंडियन में ट्रान्सफर करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: जिकेश कुमार
अकाउंट नंबर:…………………….
मौजूदा एड्रेस: ………………..
मोबाइल नंबर: …………………………
हस्ताक्षर: …………………………
Account Transfer Application in English
To
Mr. Bank Manager,
Name of the Bank
Full address of the branch
Subject: Application for account transfer
It is my humble request that I ……………. (write your name) am an account holder of your bank and the account number is ……………….. (write your account number). Sir, I am a teacher and I have been transferred to …………….. (write the name of the place), due to which I am facing difficulty in doing banking transactions. This place is very far from my home and I cannot go to the branch again and again for banking related work. Therefore, I want my account to be transferred to …………….. (write the name of the nearest bank branch and pin code), so that there is no problem.
Therefore, it is my humble request to you to kindly transfer my bank account to my nearest branch. I will always be grateful to you for this. Thank you!
Your faithful
Name: ……………….
Address: ……………..
Mobile number: ……………..
Signature: …………………
बैंक अकाउंट ट्रांसफर के फायदे
- अगर किसी नए शहर में चले गए है तो नए शाखा में खाता ट्रांसफर करने से बैंकिंग सेवाओ का लाभ प्राप्त करना आसान हो जाता है.
- घर के नजदीक बैंक शाखा से होने से किसी भी कार्य के लिए तुरंत शाखा जा सकते है.
- नजदीकी शाखा से लेनदेन करने पर अतिरिक्त शुल्क नही देना पड़ता है.
- बैंक शाखा बराबर जाने से बैंक अधिकारीयों से जान पहचान बढ़ती है जिससे व्यक्तिगत काम करना आसान हो जाता है.
- शाखा से किसी भी प्रकार के सुविधाओ का लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
- अकाउंट ट्रान्सफर करने से KYC अपडेट होता है, जिसमे नया एड्रेस, मोबाइल नंबर, आदि जुड़ जाता है. अर्थात, अलग से कोई अपडेट नही करना पड़ेगा.
- बैंक शाखा नजदीकी होने से वहां जाकर सभी जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकते है.
- कुछ शाखाएँ स्थानीय जरुरतो के अनुसार सेवाए प्रदान करती है, जिसका लाभ खाता ट्रान्सफर करना कर ले सकते है.
बैंक खाता ट्रांसफर शुल्क
अकाउंट ट्रान्सफर करने का आमतौर पर कोई शुल्क नही लगता है. लेकिन नया पासबुक और एटीएम, चेक, आदि जारी करने के लिए शुल्क लगता है जो 50 रूपये से 350 रूपये के बिच हो सकता है. वही अगर एक बैंक से दुसरे बैंक में खाता ट्रान्सफर करवाते है तो बैंक के नियम के अनुसार शुल्क लग सकता है. इसके लिए बैंक अधिकारी या कस्टमर केयर से संपर्क कर बैंक ट्रान्सफर शुल्क के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करे.
FAQs
Q. बैंक खाता ट्रांसफर में कितना समय लगता है?
बैंक खाता ट्रान्सफर करने में लगने वाला समय बैंक पर निर्भर करता है. अगर एक शाखा से दुसरे शाखा में खाता ट्रान्सफर करना है तो अधिकतम 7 से 15 दिन लगते है. वही एक बैंक से दुसरे बैंक में अकाउंट ट्रान्सफर करने में अधिकतम 3 से 5 दिन का समय लगता है.
Q. बैंक खाता ट्रांसफर स्टेटस कैसे चेक करें?
बैंक खाता ट्रान्सफर स्टेटस चेक करने हेतु शाखा में जाए और अपना डिटेल्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि देकर स्टेटस चेक करने के बोले. या बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे और बैंक ट्रान्सफर के बारे में जानकारी प्राप्त करे कि अकाउंट ट्रान्सफर हुआ है या नही.
Q. बैंक खाता ट्रांसफर के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?
अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है.
अच्छे से लिखा हुआ आवेदन पत्र
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक पासबुक
KYC डाक्यूमेंट्स
मोबाइल नंबर, आदि.
Q. क्या मैं अपना बैंक खाता ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकता हूँ?
हाँ, आप ऑनलाइन बैंक खाता ट्रान्सफर कर सकते है, इसके लिए कई बैंक सुविधाए प्रदान करते है. लेकिन ज्यादतर बैंक खाता ट्रान्सफर करने के लिए फॉर्म या आवेदन पत्र लिखने के लिए बोलते है.
Q. बैंक खाता ट्रांसफर के बाद क्या करें?
बैंक अकाउंट ट्रान्सफर होने के बाद नए शाखा में जाए और अपना KYC डाक्यूमेंट्स वेरीफाई कराए. आपका पहचान वेरीफाई होने के बाद शाखा से नया पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक आदि मिलेगा.
रिलेटेड लेख