बजाज कार्ड कैसे बनता है: बजाज फिनसर्व EMI कार्ड अप्लाई करने का सही तरीका जाने

बजाज फाइनेंस EMI कार्ड एक ऐसा कार्ड है, जो ऑनलाइन किस्तों पर शॉपिंग करने की कई सुविधा देती है. जैसे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, होम अप्लायंसेज, टिकेट आदि किश्तों पर आसानी से खरीद सकते है. बजाज फाइनेंस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए Amazon, Flipkart, Reliance Digital आदि जैसे इ कॉमर्स वेबसाइट का उपयोग कर सकते है और ऑफलाइन बजाज फाइनेंस कार्ड से शापिंग करने के लिए बजाज फिनसर्व के पार्टनर स्टोर्स से खरीद सकते है.

लेकिन इसके लिए आपके पास बजाज कार्ड होना चाहिए. यदि बजाज फिनसर्व EMI कार्ड नही है, तो बजाज कार्ड बनाने के लिए आप की पात्रता क्या होना चाहिए, किन किन डॉक्यूमेंट कि जरूरत होगी और बजाज कार्ड कैसे बनता है आदि की सभी जानकरी इस पोस्ट में दिया गया है, ताकि कार्ड बनाने में किसी प्रकार को समस्या न हो.

बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड क्या है

बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड एक प्रकार का डिजिटल कार्ड है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन किस्तों पर शॉपिंग करने की सुविधा प्रदान करती है, जिसमे इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर आदि शामिल है.

यह कार्ड आवेदन करने पर आपको डिजिटल और फिजिकल रूप से आपको मिलता है. आवेदन करने पर शुल्क भी लगता है, साथ ही जरुरी पात्रता भी दिखाना होता है, जिसकी पूरी जानकारी मैंने इस पोस्ट में उपलब्ध किया है.

बजाज फाइनेंस कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें

  • ऑनलाइन बजाज कार्ड बनाने के लिए बजाज फिनसर्व के ऑफिसियल वेबसाइट bajajfinserv.in पर जाए.
  • बजाज फिनसर्व के वेबसाइट पर जाने के बाद Card के सेक्शन में जाकर Insta EMI Card के आप्शन पर क्लिक करे Online Apply पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Start your application के निचे अपना मोबाइल नंबर इंटर करे और टर्म एंड कंडीसन को टिक कर GET IT NOW पर क्लिक करे.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, उस OTP को दर्ज कर Submit के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद टर्म एंड कंडीसन को टिक कर Continue पर क्लिक करे.
  • अब फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमे अपना नाम को फिल करे और निचे दो आप्शन मिलेगा, जिसमे यदि पहले से को लों लिया है, तो YES AUTO FETCH DETAILS पर क्लिक करे, यदि लों नही लिया है, तो NO FILL DETAILS MANUALLY पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Personal Details में Gender को सेलेक्ट करे. Male या Female.
  • अब इसके निचे Date OF Birth को, PAN Card नंबर, Employee Type और पिन कोड को दर्ज कर चेक बॉक्स में टिक कर Submit बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके बजाज कार्ड पर फर्स्ट बार में कितने अमाउंट का लिमिट मिलेगा वह दिखेगा, जिसके निचे Continue पर क्लिक करे.
  • अब Get KYC Done Using Digilocaker पर क्लिक करे, फिर अपना आधार नंबर दर्ज कर Next पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जिसे दर्ज कर Submit करे.
  • अब अपने digilocaker के पासवर्ड को दर्ज कर Done पर क्लिक करे.
  • अब आधार कार्ड और पैन कार्ड को सेलेक्ट कर निचे Purpose में Know Your Customer को सेलेक्ट कर Allow पर क्लिक करे.
  • इसके बाद दुसरे पेज में आधार के आप्शन पर क्लिक करे, फिर आपके फोटो और सभी डिटेल्स दिखाई देगा, जिसके निचे Confirm पर क्लिक करे.
  • अब Relationship Detalis में Father को सेलेक्ट करे और अपने पिता का नाम लिखे.
  • अब आपकी KYC कम्प्लीट हो जाएगी, जिसमे के Payment का आप्शन आएगा, जिसमे आपको 530 रूपये का पेमेंट करना होगा.
  • पेमेंट करने के लिए UPI, Debit Card, Credit Card आदि में से किसी को भी सेलेक्ट कर पेमेंट करे.
  • पेमेंट करने के बाद आपके बजाज कार्ड इस्सू हो जाएगा और आपके सभी डिटेल्स दिखाई देगा.
Note: यदि आपको अपने बजाज कार्ड में सभी एक्सेस को देखा चाहते है या फिर किसी डिटेल्स को चेंज करना चाहते है, तो bajajfinserv ऐप को डाउनलोड कर के कर सकते है.

बजाज फाइनेंस कार्ड ऑफलाइन कैसे बनवाए

  • बजाज फिनसर्व कार्ड बनाने के लिए अपने नजदीकी बजाज फिनसर्व के पार्टनर स्टोर्स पर जाए.
  • इसके बाद EMI पर जो सामान ख़रीदन चाहते है, उसे पार्टनर स्टोर्स जो बताए.
  • अब स्टोर प्रतिनिधि आपके बजाज कार्ड के लिए आवेदन कि प्रकिया क शुरू करेगा और आपके डॉक्यूमेंट मागेगा.
  • इसके बाद आवेदन कि प्रकिया पूरी करने के बाद आपको बजाज कार्ड का एक्सेस मिल जाएगा.

बजाज फाइनेंस कार्ड बनाने के लिए पात्रता

बजाज फाइनेंस EMI कार्ड कोई भी व्यक्ति बनवा सकता है. लेकिन नीचे बताए गए मानदंडों और कुछ दस्तावेजों को पूरा करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरा होगा, पात्रता इस प्रकार है –

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • इनकम का स्रोत होनी चाहिए.
  • आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए.
  • 6 महीनों का सैलरी स्लिप होनी चाहिए.
  • सिबिल स्कोर 720 या उससे अधिक होना चाहिए.

बजाज फाइनेंस कार्ड बनाने में लगने वाले डॉक्यूमेंट

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • एड्रेस प्रूफ:
    • आधार कार्ड
    • राशन कार्ड
    • बिजली का बिल
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • पासपोर्ट
    • वोटर आईडी

बजाज EMI कार्ड के फायदे

  • बजाज EMI कार्ड पर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे खरीदारी किस्तों पर आसानी से ले सकते है. जिसे आपको पेमेंट करने में आसानी होगी.
  • बजाज EMI कार्ड पर बिना डाउन पेमेंट के भी समान किस्तों में ले सकते है.
  • बजाज EMI पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होता है, सिर्फ उस सामान कि कीमत आसान किस्तों में देने होते है.
  • बजाज EMI कार्ड से इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, फैशन, हेल्थकेयर आदि जैसे सामना आसानी से खरीद सकते है.
  • बजाज EMI कार्ड पर सामान खरीदने के पैसे को अपने अनुसार 3, 6, 9 या 12 महीनों की EMI ले सकते है.
  • इस कार्ड पर पहले से ही से स्वीकृत लोन की सुविधा मिलती है, जिसे आपको लोना के लिए बार बार आवेदन करने कि जरूरत नही होती है.
  • 1.2 लाख से ज्यादा पार्टनर स्टोर्स और 4,000+ ऑनलाइन पोर्टल्स है. जहाँ इंस्टा ईएमआई कार्ड एक्सेप्ट किया जाता है.
  • Bajaj EMI Card का उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से कर सकते है.

बजाज EMI कार्ड के नियम एवं शर्ते

  • अगर अप बजाज कार्ड पर कोई भी सामान खरीदते है, तो इसकी क़िस्त कि लिमिट 12 महीने तक कि होती है, जिसमे  3, 6, 9, या 12 महीने में अपने सामान कि पेमेंट करने होते है.
  • यदि EMI का भुगतान समय पर नहीं करते हैं, तो आपको ब्याज देना पड़ सकता है. जिसे आपकी क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है.
  • बजाज कार्ड पर लोन लेते है, तो क्रेडिट स्कोर और आय पर निधारित होता है कि लोना कितना अप्रोवे हो सकता है.
  • लोन लेते समय 0% ब्याज EMI का विकल्प नहीं चुनते हैं, तो आपको लोन पर ब्याज देना पड़ सकता है.
  • यदि बजाज EMI डिजिटल है, तो एप या वेबसाइट के माध्यम से उपयोग कर सकते है.
  • अगर आपकी कार्ड कि समय सीमा समाप्त हो जाती है, तो उसे फिर से रिनिव करना होगा.

बजाज EMI कार्ड के फीस और चार्जेज

अगर आप बजाज EMI कार्ड बनवा रहे है, तो सबसे पहले आपको 530 रूपये का पेमेंट करना होगा. इसके अलावा वार्षिक शुल्क हर साल 500 से 1,500  रूपये लग सकते है.

लोन लेते समय 0% ब्याज EMI का विकल्प नहीं चुनते हैं, तो आपको लोन पर ब्याज देना पड़ सकता है. जो 13% से 24% सालाना हो सकता है. यदि आप लोन कि कीमत समय से नही चुकाते है, तो एक्स्ट्रा चार्ज भी देने पड़ सकते है.

नोट: बजाज कार्ड चार्ज एवं फीस के बारे में पूरी जानकारी डिटेल्स में देखने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.

FAQs

Q. बजाज कार्ड बनाने में कितना खर्चा आता है?

बजाज इन्स्टा कार्ड बनाने में 530 रुपया का खर्च लगता है, जिसे आवेदन करने के दौरान देना होता है. यह खर्च आपने आपके उपभोक्ता होने पर निर्भर करता है. अगर आप नए यूजर है, तो 530 रुपया लगेगा, वही पुराने है तो इससे कम भी लग सकता है.

Q. बजाज फाइनेंस कार्ड बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

बजाज फाइनेंस कार्ड बनाने के लिए आवेदन करना होगा, जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है. इसके लिए जरुरी पात्रता, डाक्यूमेंट्स, एवं KYC पूरा करना होगा.

Q. क्या मुझे बिना सैलरी वाला बजाज ईएमआई कार्ड मिल सकता है?

हाँ, मिल सकती है, लेकिन इसके लिए आपके पास नियमित आय का श्रोत होना चाहिए. जरुरी नही आप सैलरी वाले हो आप व्यापारी, किसान, दुकानदार आदि भी हो सकते है. शर्त बस इतना है की आपको आया लगातार होने चाहिए.

Q. बजाज कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

बजाज कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने पर लगभग 10 से 15 मिनट में बन जाता है. इतना ही नही है बल्कि इस कार्ड से तुरंत शॉपिंग भी कर सकते है.

Q. बजाज कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

बजाज कार्ड बनाने हेतु KYC डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन, मोबाइल नंबर आदि चाहिए. साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

रिलेटेड लेख

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान देखेएटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरें
बजाज कार्ड कैसे बनता हैमोबाइल से एटीएम पिन बनाए

Author

  • मैं जिकेश कुमार, बैंकिंग एवं फाइनेंस में पिछले 6 वर्षो से रिसर्च कर रहा हूँ. और इसी रिसर्च एवं न्यू बैंकिंग अपडेटेड के अधर पर आर्टिकल लिखता हूँ ताकि मेरे Users को सही जानकारी मिले और आप अपने बैंकिंग एवं फाइनेंस को सरलता से मैनेज कर सके. सेफ रहे, सुरक्षित रहे !संपर्क हेतु मेल करे: info@seekhobanking.com

Leave a Comment