क्या आप अपना एटीएम कार्ड नंबर ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, जो मिल नही रहा है? हो सकता है कि एटीएम कार्ड खो दिए है या कही रख दिए है. ऐसे स्थिति में अपना एटीएम कार्ड नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते है. बैंक एटीएम कार्ड नंबर प्राप्त करने हेतु कई तरीके प्रदान करती है जिसके अनुसार कार्ड नंबर प्राप्त करना आसान है. इस लेख में हमने ऑनलाइन, ऑफलाइन, बैंक शाखा आदि एटीएम कार्ड नंबर पता करने का सम्पूर्ण तरीका बताया है.
हम एटीएम कार्ड देखने के सभी आसान तरीका बताएँगे, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए आपके पास कुछ जानकारी जैसे रजिस्टर मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, नेट बैंकिंग यूजर, पासवर्ड आदि होने चाहिए, ताकि जरुरत लगने पर चीजे सरलता से उपलब्ध हो सके. आएये एटीएम कार्ड नंबर पता करने की स्टेप बाय स्टेप तरीका जानते है.
16 अंको का एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे
एटीएम कार्ड नंबर 16 अंको का होता है जो कार्ड लिखा होता है. बिना कार्ड या इसके नंबर के इससे पेमेंट या बिल भुगतान करना मुश्किल है. अगर आपके पास एटीएम कार्ड या नंबर नही है तो उसे इस प्रक्रिया से सरलता से प्राप्त कर सकते है. इस प्रक्रिया निचे स्टेप बाय स्टेप समझेंगे-
मोबाइल बैंकिंग ऐप से एटीएम कार्ड नंबर देखे
- सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग ऐप को ओपन कर लॉग इन करे.
- अब डैशबोर्ड से माय कार्ड, डेबिट कार्ड्स या सर्विसेज रेकुएस्ट्स के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपका एटीएम कार्ड दिखाई देगा, नंबर देखने के लिए Show Card Details पर क्लिक करे.
- ध्यान दे, Show डिटेल्स पर क्लिक करने पर ऐप पासवर्ड माँगा जा सकता है. अब एटीएम कार्ड नंबर के साथ CVV नंबर, और एक्सपायरी डेट भी दिखाई देगा.
नेट बैंकिंग से कार्ड नंबर देखे
- अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यूजर आईडी और पासवर्ड से नेट बैंकिंग पोर्टल में लॉग इन करें.
- डैशबोर्ड से माय कार्ड, डेबिट कार्ड्स या सर्विसेज रेकुएस्ट्स के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब अपने डेबिट कार्ड का चयन करने और “कार्ड विवरण देखें” पर क्लिक करे.
- ध्यान दे, एटीएम कार्ड नंबर देखने हेतु मोबाइल पर आए OTP को वेरीफाई करना पड़ सकता है.
वर्चुअल डेबिट कार्ड नंबर कैसे पता करे
कुछ बैंक वर्चुअल डेबिट कार्ड की सुविधा प्रदान करते हैं. अगर आपने वर्चुअल कार्ड बनाया है, तो इसे अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप या नेट बैंकिंग पोर्टल में आसानी से देख सकते हैं. वर्चुअल डेबिट कार्ड पर नंबर के साथ CVV नंबर, एक्सपायरी डेट भी मौजूद होता है, जिसके मदद से अपने बैंकिंग लेनदेन को पूरा कर सकते है.
बैंक स्टेटमेंट में कार्ड नंबर देखे
बैंक स्टेटमेंट में पूरा कार्ड नंबर नहीं दिखाई देता है, क्योंकि यह गोपनीय जानकारी है और सुरक्षा कारणों से इसे छिपाया जाता है. स्टेटमेंट में कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक ही दिखाए जाते हैं, जैसे “XXXX-XXXX-XXXX-1234”. इसे “मास्क्ड कार्ड नंबर” कहा जाता है.
बैंक शाखा से एटीएम कार्ड नंबर पता करे
- सबसे पहले अपने बैंक शाखा में जाए और एटीएम कार्ड नंबर पता करने हेतु अधिकारी से संपर्क करे.
- अगर अधिकारी आवेदन पत्र लिखने के लिए बोलता है, तो लिखे और जमा करे.
- या अधिकारी को अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड आदि प्रदान कर एटीएम कार्ड नंबर मांगे.
- बैंक अधिकारी आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई को कार्ड नंबर बताएगा.
कस्टमर केयर से एटीएम कार्ड नंबर जानें
- अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे.
- IVR को फॉलो कर कस्टमर केयर से बात करे और एटीएम कार्ड नंबर बताने के लिए बोले.
- कस्टमर आपकी पहचान के लिए कुछ जरुरी जानकारी मांगेगा, उसे प्रदान करे.
- डिटेल्स वेरीफाई होने पर कस्टमर एटीएम के अंतिम कुछ अंक सुरक्षा कारणों से बताएगा.
एटीएम कार्ड खो जाए तो उसका नंबर कैसे पता करें
अगर एटीएम कार्ड खो जाए और उसका नंबर नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, बैंक शाखा, आदि पता कर सकते है. इस तरीका से एटीएम कार्ड नंबर पता करने का प्रोसेस ऊपर बताया है.
ध्यान एटीएम कार्ड नंबर खोने पर कस्टमर केयर के पास कॉल कर उसे ब्लॉक करना अनिवार्य है ताकि बैंक का पैसा सुरक्षित रहे. फिर बैंक शाखा में जाकर नया कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
शरांश: इस लेख में हमने एटीएम कार्ड नंबर पता करने की सभी प्रक्रिया चरण दर चरण बताया है जो बेहद सरल है. इस प्रक्रिया के दौरान कोई भी असुविधा हुई हो या हो रही हो तो बैंक शाखा में संपर्क करे या हमें कमेंट कर इससे जुड़े जानकारी प्राप्त कर सकते है.
FAQs
Q. बिना एटीएम कार्ड के नंबर कैसे निकाले?
बिना एटीएम कार्ड के नंबर निकालने के लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन करे. कार्ड का चयन कर Show Card Details पर क्लिक करे. कार्ड का नंबर, CVV नंबर, एक्सपायरी डेट दिखाई देगा.
Q. एटीएम कार्ड नंबर कितने अंकों का होता है?
एटीएम कार्ड नंबर 16 अंको का होता है, जो कार्ड पर लिखा होता है. इसे ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से देख सकते है.
Q. क्या मैं अपने बैंक स्टेटमेंट से अपना पूरा एटीएम कार्ड नंबर देख सकता हूँ?
नही, स्टेटमेंट में एटीएम कार्ड के अंतिम 4 अंक ही दिखाई देता है. पूरा नंबर देखने हेतु नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या बैंक शाखा में जाना होगा.
Q. क्या मैं कस्टमर केयर को कॉल करके अपना पूरा एटीएम कार्ड नंबर प्राप्त कर सकता हूँ?
नही, कस्टमर केयर अधिकारी आपको फोन पर पूरा एटीएम कार्ड नंबर नहीं बता सकता हैं. अधिकारी आपकी पहचान सत्यापित करने के बाद एटीएम का अंतिम चार अंक ही बताएगा.
Q. डिजिटल वॉलेट में एटीएम कार्ड नंबर कैसे देखें?
डिजिटल वॉलेट में कार्ड नंबर देखने Google Pay, PhonePe, Paytm, Amazon Pay आदि में कोई एक ओपन करे. लॉग इन कर पेमेंट मेथड पर क्लिक कर डेबिट कार्ड का चयन करे. अब सामने एटीएम कार्ड का अंतिम 4 अंक दिखाई देगा.
सम्बंधित लेख