अपने खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर कैसे करें: स्टेप बाय स्टेप गाइड

मौजूदा समय में अपने खाते से दुसरे खाते में पैसा ट्रान्सफर करना बिलकुल आसान है. चाहे अपने दोस्त को पैसा भेजना हो, बिल पेमेंट करना हो, या किसी रिश्तेदार की मदद करना हो. एक खाते से दुसरे खाते में पैसा मिनटों में ट्रान्सफर हो जाता है. पैसा ट्रान्सफर करने का कई आसान तरीका है जिसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, गूगल पे, फ़ोन पे, NEFT, RTGS, IMPS, आदि. इसके मोबाइल नंबर या अकाउंट डिटेल्स में से कोई भी जानकारी है तो पैसा भेजना सरल है.

इस लेख में मैं अपने खाते से दुसरे खाते में पैसा ट्रान्सफर करने का सभी आसान तरीका बताऊंगा, जिसका उपयोग कर सुरक्षित पैसा ट्रान्सफर कर पाएँगे. इसके लिए आप चाहे तो बैंक शाखा में जाकर भी पैसा ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया कर सकते है, लेकिन इसके लिए बैंक शाखा में जाना होगा. कुछ आसान तरीका है जिसके मदद से घर बैठे पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा.

नेट बैंकिंग से दुसरे खाते में पैसा ट्रान्सफर करे

  • सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और नेट बैंकिंग में यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करे.
  • अपने डैशबोर्ड में से Fund Transfer या Payments के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अगर नेट बैंकिंग का उपयोग कर पहली बार किसी को पैसा भेज रहे है तो Add Beneficiary में उसका खाता जोड़े. इसके लिए उस व्यक्ति का नाम, खाता नंबर, IFSC कोड, बैंक का नाम एवं शाखा जोड़े.
  • इसके बाद जितना पैसा ट्रान्सफर करना है राशी डाले और NEFT, RTGS, IMPS में से किसी एक का चयन कर सबमिट करे.
  • अपना प्रोफाइल पासवर्ड या ट्रांसजेक्शन पासवर्ड डालकर सबमिट करे.
  • बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर OTP आएगा उसे वेरीफाई करे पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा.

नोट: हमेशा ऑफिसियल वेबसाइट का ध्यान रखे और अपना इन्टरनेट या WiFi उपयोग करे.

मोबाइल बैंकिंग से पैसा ट्रान्सफर करे

ज्यादातर बैंक अपना मोबाइल बैंकिंग ऐप प्रदान करते है जैसे SBI YONO, ICICI, HDFC, आदि.

  • अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग ऐप ओपन करो.
  • यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करे.
  • Transfer Money या Payments के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब खाता नंबर, IFSC कोड, भेजने वाले का नाम डाले.
  • अब Pay पर क्लिक कर अपना पासवर्ड या मोबाइल पर आए OTP दर्ज कर वेरीफाई करे. पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा.

नोट: ऑफिसियल ऐप का उपयोग करे और ऐप में फिंगरप्रिंट या फेस लॉक जैसे फीचर्स का उपयोग करे इससे ऐप की सिक्यूरिटी बढ़ती है.

UPI से दुसरे के खाते में पैसा ट्रान्सफर करे

ऑनलाइन दुसरे खाते में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM आदि आसान और सुरक्षित है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM आदि में से किसी एक को इनस्टॉल करे.
  • ऐप को ओपन कर अपना बैंक अकाउंट जोड़े और UPI पिन बनाए.
  • अब To Mobile Number या To Bank Account पर क्लिक करे. (अगर मोबाइल नंबर से पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है तो मोबाइल नंबर और बैंक से करना चाहते है तो To Bank Account का चयन करे.)
  • मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट डिटेल्स डाले.
  • अब जितना पैसा ट्रान्सफर करना है वह राशी डाले और UPI पिन डालकर पैसा ट्रान्सफर करे.

नोट: पहले 1 रुपया भेज कर टेस्ट करे और अपना UPI PIN किसी के भी साथ शेयर न करे.

NEFT से पैसे ट्रांसफर करे

ऑनलाइन या ऑफलाइन NEFT से पैसे ट्रांसफर कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • सबसे पहले नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन करे.
  • Fund Transfer या Transfer Money का चयन करे.
  • ट्रांसफर के प्रकार में NEFT का विकल्प चयन करे.
  • Beneficiary डिटेल्स जैसे नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड जोड़े.
  • अब जितना पैसा भेजना है वह राशी डाले.
  • OTP या MPIN डालकर पेमेंट कन्फर्म करे पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा.

नोट: अगर नेट बैंकिंग का उपयोग नही करते है तो अपने बैंक शाखा में जाए और NEFT फॉर्म मांगे. फॉर्म में पैसा ट्रान्सफर करने वाला का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड, जितना पैसा भेजना है वह राशी लिखे. फॉर्म को बैंक में जमा कर दे, आपके अकाउंट से NEFT हो जाएगा.

RTGS से पैसे ट्रांसफर कैसे करें

ऑनलाइन या ऑफलाइन कम से कम 2 लाख रूपये या इससे अधिक अपने खाते से दूसरे बैंक खाते में तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं.

  • पहले मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग को ओपन कर लॉग इन करे.
  • Fund Transfer या Transfer Money का चयन करे.
  • ट्रांसफर के प्रकार में RTGS का विकल्प चयन करे.
  • Beneficiary डिटेल्स जैसे नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड जोड़े.
  • क्तिना पैसा भेजना है उसे डाले. (ध्यान दे, न्यूनतम 2 लाख रूपये और अधिकतम बैंक पर निर्भर है)
  • OTP या MPIN डालकर पेमेंट कन्फर्म करे पैसा ट्रान्सफर होने पर रिफरेन्स नंबर प्राप्त होगा, जिसे सुरक्षित रखे.

नोट: ऑफलाइन पैसा ट्रान्सफर करने के लिए शाखा में जाए और RTGS फॉर्म ले और उसमे सभी जानकारी डाले जैसे नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड, और राशी. फिर फॉर्म को जमा करे पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा. ध्यान दे, RTGS से पैसा ट्रान्सफर करने पर 25 से 55 रुपया तक चार्ज लगता है.

बैंक शाखा से दुसरे खाते में पैसा ट्रान्सफर करे

  • सबसे पहले बैंक शाखा में जाए और पैसा भेजने वाला फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर में जिसको पैसा भेजना है, उसका नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड, आदि भरे.
  • फिर अपना बैंक अकाउंट, नाम आदि भरे.
  • कितना पैसा भेजना है इसे अंको एवं शब्दों में लिखे.
  • फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड, या पैन और बैंक डिटेल्स डाक्यूमेंट्स लगाए.
  • अब फॉर्म को एक बार चेक कर इसे बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • आपके आवेदन के आधार पर अधिकारी पैसा ट्रान्सफर करे और आपको उसका रसीद देगा.

नोट: बैंक शाखा से पैसा ट्रान्सफर करने हेतु अपने पास आधार कार्ड, पैन कार्ड या बैंक पासबुक डाक्यूमेंट्स साथ रखे.

वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें

  • वॉलेट से दुसरे खाते में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए वॉलेट ऐप को ओपन करे.
  • ऐप में MPIN या फिंगरप्रिंट उपयोग कर लॉग इन करे.
  • अब फण्ड ट्रान्सफर विकल्प पर क्लिक करे.
  • जिसको पैसा भेजना है, उसका विवरण जैसे अकाउंट नंबर, IFSC कोड, नाम आदि डाले.
  • जितना पैसा भेजना है वही राशी डाले.
  • अब सेंड पर क्लिक कर अपना पासवर्ड डालकर ओके करे, पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा.

QR कोड स्कैन करके पैसे कैसे भेजें

डिजिटल भारत के तहत ज्यादातर पैसा QR कोड स्कैन कर भेजा जा रहा है. इसका उपयोग करके आप भी सरलता से पैसा भेज सकते है.

  • पैसा ट्रान्सफर करने के लिए गूगल पे, फ़ोन पे, Paytm, BHIM आदि को मोबाइल में ओपन करे.
  • Scan विकल्प पर क्लिक कर सामने वाले व्यक्ति का बैंक अकाउंट स्कैनर स्कैन करे. (अगर वह सामने नही है तो उसका QR कोड मांगे और गैलरी से कोड चयन करे)
  • इसके बाद बैंक अकाउंट से जुड़ा नाम एवं अन्य जानकारी दिखाई देगा, उसे वेरीफाई करे.
  • उसका अकाउंट वेरीफाई करे और जितना पैसा भेजना है वह राशी डाले.
  • अब अपना UPI पिन दर्ज कर पैसा ट्रान्सफर करे.

नोट: QR कोड स्कैन करने के बाद अकाउंट को वेरीफाई जरुर करे तथा पहली बार केवल 1 रुपया ही भेजे. अकाउंट वेरीफाई होने के बाद पूरा पैसा ट्रान्सफर करे.

निष्कर्ष

अपने खाते से दुसरे खाते में पैसा ट्रान्सफर करना पहले से ज्यादा अब आसान है. UPI और IMPS का उपयोग 1 लाख रूपये कम पैसा तुरंत ट्रान्सफर कर सकते है. वही NEFT और RTGS का उपयोग ज्यादा से ज्यादा पैसा ट्रान्सफर किया जा सकता है. मैं इस लेख में सभी आसान तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया है. अपने सुविधा अनुसार पैसा ट्रान्सफर करने हेतु सरल प्रक्रिया का चुनाव करे. अगर कोई असुविधा होती है तो बैंक के टोल फ्री नंबर या बैंक शाखा में तुरंत संपर्क करे.

FAQs

Q. मोबाइल बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

मोबाइल बैंकिंग से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए पहले ऑफिसियल बैंकिंग ऐप को मोबाइल में इनस्टॉल कर ल्गोएँ करे. फिर फण्ड ट्रान्सफर पर क्लिक कर व्यक्ति का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड डाले. फिर पैसा डालकर अपना पिन OTP कन्फर्म करे पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा.

Q. बैंक में फॉर्म भरकर पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

पहले बैंक में जाए और पैसा ट्रान्सफर करने वाला NEFT या RTGS फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म में अपना नाम, अकाउंट नंबर और जिसको भेजना है उसका नाम, अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, IFSC कोड आदि भरे. जितना पैसा ट्रान्सफर करना वह वह रासी भरे और फॉर्म के साथ अपना कोई पहचान डाक्यूमेंट्स लगा कर फॉर्म को बैंक में जमा करे. पैसा ट्रान्सफर होने के बाद रसीद प्राप्त करे.

Q. बैंक ट्रांसफर की लिमिट कितनी होती है?

बैंक ट्रांसफर की लिमिट NEFT, IMPS, RTGS, UPI के अनुसार अलग-अलग होती हैं. उदाहरण के लिए, NEFT से 50,000 रूपए तक ट्रांसफर किया जा सकता है, हालाँकि कुछ बैंकों में यह लिमिट 10 लाख तक होता है, IMPS से प्रतिदिन 2 लाख से 5 लाख रूपये तक तथा RTGS से न्यूनतम 2 लाख ट्रान्सफर कर सकते है. UPI से 25,000 से 1 लाख रूपए तक अधिकतम ट्रान्सफर किया जा सकता है.

Q. गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएं तो क्या करें?

अगर गलत अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर हो गया है तो सबसे पहले कस्टमर केयर या बैंक शाखा में शिकायत दर्ज करे. पैसा ट्रान्सफर होने का पूरा विवरण जैसे दिनांक, समय, पैसा, UTR नंबर प्रदान करे. अगर बैंक कोई मदद नही करता है तो RBI के बैंकिंग लोकपाल से शिकायत करे.

Q. ट्रांसफर फेल हो जाए तो क्या करें?

अगर ट्रान्सफर फेल हो जाए तो जिस ऐप का उपयोग कर पैसा ट्रान्सफर कर रहे थे उसे शिकायत करे, साथ ही बैंक कस्टमर केयर नंबर या बैंक शाखा में शिकायत दर्ज करे. अगर ट्रान्सफर फेल होने के बाद भी अकाउंट से पैसा कट गया है तो इसका जानकारी बैंक को दे.

सम्बंधित लेख

चेक भरने का तरीका एवं नियमबैंक खाता में मोबाइल नंबर जोड़े
आधार कार्ड से अकाउंट नंबर निकालेबैंक में KYC के लिए आवेदन पत्र

Author

  • मैं जिकेश कुमार, बैंकिंग एवं फाइनेंस में पिछले 6 वर्षो से रिसर्च कर रहा हूँ. और इसी रिसर्च एवं न्यू बैंकिंग अपडेटेड के अधर पर आर्टिकल लिखता हूँ ताकि मेरे Users को सही जानकारी मिले और आप अपने बैंकिंग एवं फाइनेंस को सरलता से मैनेज कर सके. सेफ रहे, सुरक्षित रहे !संपर्क हेतु मेल करे: info@seekhobanking.com

Leave a Comment