केनरा बैंक मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे: सम्पूर्ण प्रक्रिया 2025

अगर आपका अकाउंट केनरा बैंक में है और रजिस्टर मोबाइल नंबर गुम हो गया है या उसे बदलना चाहते है तो इसके लिए बैंक में आवेदन करना होगा. बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर एक महत्वपूर्ण एसेट है जिससे बैंक में होने वाली सभी जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से पता चलता रहता है. ऐसे में मोबाइल नंबर रजिस्टर होने से ऑनलाइन बैंकिंग जैसे बैलेंस चेक करना, पैसा ट्रान्सफर करना, स्टेटमेंट निकालना आदि भी आसान हो जाती है.

बैंक में मोबाइल नंबर बदलने हेतु यह लेख आपके लिए बेहद ख़ास होने वाले है क्योंकि इस लेख में केनरा बैंक मोबाइल नंबर चेंज करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बता रहे है. साथ ही इस प्रक्रिया के दौरान लगने वाले जरुरी डाक्यूमेंट्स एवं ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया भी विस्तार से दे रहे है. इस लेख को अंत तक पढ़े और अपने केनरा बैंक में मोबाइल नंबर सरलता से बदले.

जरुरी डाक्यूमेंट्स

केनरा बैंक में मोबाइल नंबर चेंज, बैंक शाखा, ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम मशीन से कर सकते है. इस प्रक्रिया में अलग-अलग डाक्यूमेंट्स लगेंगे जो इस प्रकार है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पुराना मोबाइल नंबर
  • भरा हुआ फॉर्म

नोट: बैंक शाखा से फॉर्म भरकर मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, और ऑनलाइन बैंकिंग या एटीएम मशीन हेतु पुराना मोबाइल लग लगता है.

इसे भी पढ़े: अपने खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर कैसे करें

बैंक शाखा से केनरा बैंक मोबाइल नंबर चेंज करे

  • सबसे पहले नजदीकी केनरा बैंक शाखा जाए.
  • बैंक अधिकारी से संपर्क कर मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन फॉर्म ले.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जरुरी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, लिंग, जन्मतिथि आदि भरे.
  • अब बैंक में रजिस्टर पुराना मोबाइल नंबर, तथा नया मोबाइल नंबर भरे.
  • फॉर्म के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी हस्ताक्षर कर लगाए.
  • आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले अपना हस्ताक्षर कर फॉर्म को जमा करे.
  • अधिकारी आपके आवेदन के आधार पर मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा.
  • मोबाइल नंबर अपडेट होने का नोटिफिकेशन मोबाइल पर प्राप्त होगा.

देखे: एटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन लिखे

मोबाइल बैंकिंग से Canara Bank में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

  • ऐप में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
  • फिर Settings में जाएं और Update Mobile Number का विकल्प चयन करे.
  • अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP पर क्लिक करे.
  • अब मोबाइल पर आए OTP को दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • केनरा बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा, जिसका कन्फर्मेशन मेसेज प्राप्त होगा.

ध्यान दे: कई मामलो में मोबाइल बैंकिंग से मोबाइल नंबर बदलते हेतु बैंक शाखा में विजिट करना अनिवार्य होता है. अगर आपके स्थिति में शाखा विजिट करने का अलर्ट मिल रहा हो तो बैंक शाखा में जरुर जाए.

एटीएम मशीन से मोबाइल नंबर चेंज करे

  • नजदीकी केनरा बैंक एटीएम मशीन में जाए और अपना कार्ड इन्सर्ट करे.
  • अपना भाषा चयन कर एटीएम पिन डाले.
  • अब विकल्प में से सर्विसेज का चयन करे.
  • फिर मोबाइल नंबर अपडेट पर क्लिक करें.
  • अपना पुराना और नया मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • मोबाइल नंबर अपडेट होने पर उसका कन्फर्मेशन मेसेज प्राप्त होगा.

Canara Bank मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन पत्र

अगर ऊपर दिए गए प्रक्रिया से मोबाइल नंबर बदलने में असुविधा हो रही हो तो आवेदन पत्र लिखकर अनुरोध कर सकते है.

दिनांक: …../……/…………..

सेवा में,
श्रीमान बैंक मैनेजर महोदय,
केनरा बैंक, बड़हरिया, सिवान

विषय: मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार केनरा बैंक का एक खाताधारक हूँ और मेरा अकाउंट नंबर …………………………. है. मेरे इस अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर को बदलना चाहता हूँ क्योंकि अब इस नंबर का यूज मैं नही कर रहा हूँ. मैं चाहता हूँ बैंक में मेरा वह मोबाइल नंबर अपडेट रहे जो मेरे पास है. मैं नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का भी उपयोग करता हूँ अगर रजिस्टर मोबाइल नंबर पास नही होगा तो परेशानी हो सकती है.

अतः श्रीमान से विनती है कि मोबाइल नंबर ………………………. के जगह …………………………. नंबर को जल्द से जल्द जोड़ने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम: जिकेश कुमार
अकाउंट नंबर: ………………….
मोबाइल नंबर: ………………….
हस्ताक्षर: …………………..

नोट: आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक दस्तावेज लगाना अनिवार्य है. इन डाक्यूमेंट्स पर वैसे ही हस्ताक्षर करना है जैसा बैंक में है.

केनरा बैंक मोबाइल नंबर जोड़ने से जुड़े जरुरी पॉइंट्स

  • मोबाइल नंबर अपडेट करने में 1 से 3 दिन का समय लग सकता है.
  • अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर बंद है, तो बैंक शाखा में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा.
  • फॉर्म भरते समय सही अकाउंट नंबर और नाम लिखें, वरना रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो सकती है.
  • अपडेट होने के बाद अपना नेट बैंकिंग और UPI ऐप्स में नया नंबर लिंक करें.
  • अपने नए मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करे नही तो बाद में परेशानी हो सकती है.
  • मोबाइल बैंकिंग से मोबाइल नंबर बदलने हेतु OTP की जरुरत होगी वही शाखा से आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासबुक की जरुरत होगी.

नोट: मोबाइल नंबर बदलने हेतु अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर 18001030 पर कॉल करे. या बैंक शाखा में जाकर प्रक्रिया से जुड़े जानकारी प्राप्त करे.

FAQs

Q. Canara Bank में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

केनरा बैंक में नया मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु बैंक शाखा में जाए और फॉर्म प्राप्त कर उसमे पूछे गए सभी जरुरी जानकारी भरे. जो नंबर जोड़ना है उसे दर्ज करे फिर जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाकर फॉर्म को जमा कर दे, मोबाइल नंबर जुड़ जाएगा.

Q. Canara Bank नेट बैंकिंग से मोबाइल नंबर कैसे बदले?

नेट बैंकिंग से केनरा बैंक मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए पहले अधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करे. फिर सर्विसेज पर क्लिक कर अपडेट मोबाइल नंबर विकल्प का चयन करे. अब अपना मोबाइल नंबर डाले और OTP वेरीफाई करे.

Q. Canara Bank मोबाइल नंबर चेंज होने में कितना समय लगता है?

केनरा बैंक शाखा से मोबाइल नंबर चेंज होने लगभग 1 से 3 दिन का समय लगता है. वही नेट बैंकिंग और एटीएम मशीन से तुरंत हो जाता है.

Q. Canara Bank मोबाइल नंबर बदलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक डाक्यूमेंट्स, तथा पुराना और नए मोबाइल पर प्राप्त OTP लगता है.

Q. केनरा बैंक में मोबाइल नंबर चेंज नहीं हो रहा है क्या करे?

अगर ऑनलाइन बैंकिंग और अन्य तरीको से मोबाइल नंबर अपडेट नही हो रहा है तो बैंक शाखा में जाए. अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या बताए फिर फॉर्म भरकर जमा करे. अधिकारी आपका मोबाइल नंबर बदल देगा.

Q. केनरा बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

अगर बैंक में रजिस्टर मोबाइल पता नही है तो पहले केनरा बैंक बैंक शाखा में जाए. अधिकारी से संपर्क कर अपना बैंक पासबुक और पहचान पत्र देखकर उसे पता करने के लिए बोले.

सम्बंधित लेख

अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन कैसे लिखेबैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
चेक बुक कैसे भरते हैं: देखे तरीका एवं नियमएटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन

Author

  • मैं जिकेश कुमार, बैंकिंग एवं फाइनेंस में पिछले 6 वर्षो से रिसर्च कर रहा हूँ. और इसी रिसर्च एवं न्यू बैंकिंग अपडेटेड के अधर पर आर्टिकल लिखता हूँ ताकि मेरे Users को सही जानकारी मिले और आप अपने बैंकिंग एवं फाइनेंस को सरलता से मैनेज कर सके. सेफ रहे, सुरक्षित रहे !संपर्क हेतु मेल करे: info@seekhobanking.com

Leave a Comment