एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करे: How to Close SBI Credit Card

क्रेडिट कार्ड बैंक करना एक सरल प्रक्रिया है लेकिन इस प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पूरा करना महत्वपूर्ण है ताकि कोई नुकसान या नेगेटिव प्रभाव क्रेडिट स्कोर पर न पड़े. एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए सभी प्रक्रिया की सुविधाए क्रेडिट कार्ड पर प्रदान करती है. अगर कोई ग्राहक क्रेडिट कार्ड के उपयोग या चार्जेज से सहमत नही है तो इजी प्रक्रिया से अपना क्रेडिट कार्ड बंद करा सकता है. हालाँकि हम समझते है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैंसिल करने के और भी कई कारण हो सकते है.

हमने इस लेख में एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का सभी आसान तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया है जिसे कोई भी पूरा कर क्रेडिट कार्ड कैंसिल करा सकते है. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड बंद करने के फायदे, नुकसान, डाक्यूमेंट्स आदि का विवरण दिया है जो आपके लिए मददगार साबित होगा.

SBI क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले क्या करें

क्रेडिट कार्ड बैंक करने से पहले कुछ जरुरी बिन्दुओं पर ध्यान देना बहुत जरुरी है साथ ही कुछ सेवाओ को पहले बंद करना अनिवार्य है.

बकाया बिल पूरा करे:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले सभी बकाया बिलों को चुका दे. अगर आपका क्रेडिट कार्ड का कोई भी बिल बकाया रहेगा, तो बैंक क्रेडिट कार्ड को बंद नहीं करेगा.

ऑटो-डेबिट बंद करें:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले अपनी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक करे. अगर कोई EMI चल रही है तो उसे ट्रैक कर बिल का भुगतान कर ऑटो-डेबिट बंद करे.

रिवॉर्ड पॉइंट्स निकाले:

कार्ड बंद करने से पहले अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करें. कार्ड बंद होने के बाद इस रेवोर्ड्स का उपयोग नही कर पाएँगे.

कारण स्पष्ट करे:

क्रेडिट कार्ड बैंक करने हेतु कारण स्पष्ट करना अनिवार्य है. अर्थात आप किस कारण से अपना क्रेडिट कार्ड बंद करा रहे है.

SBI क्रेडिट कार्ड बंद करने का तरीका

एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन, ऑफलाइन, कस्टमर केयर नंबर, ईमेल, SMS आदि से बंद कर सकते है. सभी प्रक्रिया निचे चरण दर चरण दिया है जो बेहद आसान है.

ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.sbicard.com/ या अधिकारिक मोबाइल ऐप पर जाए.
  • यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
  • लॉगिन करने के बाद, Services के विकल्प पर क्लिक करे.
  • Credit Card Cancellation या Close Card का विकल्प चयन करे.
  • अब जिस को बंद करना है उसका चयन कर सबमिट करे.
  • आपका आवेदन जमा हो जाएगा और एक आवेदन नंबर प्राप्त होगा.

ईमेल से

  • बैंक में रजिस्टर ईमेल आईडी से customercare@sbicard.com पर एक मेल लिखे.
  • सब्जेक्ट में Request for SBI Credit Card Closure लिखें
  • ईमेल में ऐसा जानकारी लिखे:
  • आपका पूरा नाम
  • क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंक
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • कार्ड बंद करने का कारण, आदि.
  • एक बार लिखे गए जानकारी को चेक कर ईमेल को सेंड कर दे.
  • ईमेल रिसिव होने पर बैंक के तरह से कन्फर्मेशन मेल आएगा, जिसमे प्रक्रिया आगे बढ़ाने के बारे जानकारी मिलेगा और कुछ समय बाद क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा.

कस्टमर केयर से

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1860-180-1290, 1860-500-1290, 1800-180-1290 या 39-02-02-02 में से किसी एक पर कॉल करे.
  • कस्टमर केयर से बात करने के दौरान क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए बोले.
  • अधिकारी आपका पहचान और कार्ड डिटेल्स मांगेगा उसे प्रदान करे.
  • आपके अनुरोध पर कस्टमर क्रेडिट कार्ड बैंक करने प्रोसेस आगे बढ़ाएगा, साथ में एक रिफरेन्स नंबर भी देगा, जो आपके आवेदन को कन्फर्म करेगा.
  • प्रक्रिया पूरा होने पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए आवेदन पत्र

दिनांक: ……/……../……………….

सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेटमेंट बैंक ऑफ़ इंडियन, बड़हरिया, सिवान, बिहार

विषय: एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने हेतु पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार एक क्रेडिट कार्ड होल्डर खाताधारक हूँ. मैंने पिछले वर्ष क्रेडिट कार्ड बैंक से प्राप्त किया था जिसका सर्विसेज एवं ऑफर सबसे अच्छा है. लेकिन मैं इसके खर्चो को पूरा नही कर पा रहा हूँ. इस कार्ड के कारण मेरा मंथली खर्च बहुत अधिक हो जा रहा है, जिसे पूरा करने में मुझे परेशानी हो रही है. इसलिए मैं चाहता हूँ की इस कार्ड को बैंक किया जाए, ताकि मैं अन्य बैंकिंग सुविधाओ लाभ ले सकूँ.

अतः आपसे निवेदन है कि मेरा क्रेडिट कार्ड जिसका कार्ड नंबर …………………….. है को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम: जिकेश कुमार
अकाउंट नंबर: ………………………..
मोबाइल नंबर: …………………..
हस्ताक्षर: …………………

नोट: पत्र के साथ अपना व्यक्तिगत पहचान पत्र एवं बैंकिंग डाक्यूमेंट्स जैसे बैंक पासबुक, पैन कार्ड आदि का फोटो कॉपी लगाकर जमा करे.

ध्यान दे: आवेदन पत्र के साथ रजिस्टर मोबाइल से 5676791 पर SMS भेजकर भी क्रेडिट कार्ड बंद करने हेतु अनुरोध कर सकते है. साथ ही बैंक शाखा से क्रेडिट कार्ड बंद करने हेतु आवेदन फॉर्म भरकर भी अनुरोध कर सकते है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के फायदे

क्रेडिट कार्ड बंद करने के कई फायदे है जैसे व्यक्ति की वित्तीय स्थिति, खर्चो की आदतों में कमी, मंथली इनकम मैनेज आदि. अन्य फायदे इस प्रकार है.

  • क्रेडिट कार्ड बंद करने से बेकार के खर्चों पर लगाम लगती है.
  • यह उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो अपने खर्चो को नियंत्रित नही कर पाते थे.
  • क्रेडिट कार्ड बंद करने से खर्चो पर ब्याज दर देना कम हो सकता है. क्योंकि EMI जब भी कभी सामान खरीदते है तो उसपर ब्याज देना होता है.
  • वर्षिक शुल्क या अन्य क्रेडिट कार्ड सम्बंधित शुल्क नही देना पड़ेगा.
  • क्रेडिट कार्ड होने से खर्चे बढ़ जाते है जिसे बंद कराकर अपना इनकम या खर्चे नियंत्रित कर सकते है.

नोट: क्रेडिट कार्ड बंद करने में कोई भी असुविधा हो तो कस्टमर केयर नंबर 1800-180-1290 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त करे.

FAQs

Q. SBI क्रेडिट कार्ड कैंसिल कैसे करें?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैंसिल करने के लिए बैंक शाखा में जाए और फॉर्म प्राप्त करे. अगर फॉर्म उपलब्ध न हो तो एक आवेदन पत्र लिखे. फॉर्म या पत्र में सभी जानकारी डाले और बैंक अधिकारी के पास जमा करे. कुछ दिनों में क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा.

Q. बंद SBI क्रेडिट कार्ड फिर से चालू कर सकते हैं क्या?

हाँ, बंद SBI क्रेडिट कार्ड को फिर से चालू कर सकते है. इसके लिए एसबीआई कार्ड ग्राहक सेवा से संपर्क कर क्रेडिट कार्ड पुनः चालू करने के लिए आवेदन करना होगा और मांगे गए सभी जानकारी प्राप्त करना होगा.

Q. SBI क्रेडिट कार्ड बंद करने में कितना समय लगता है?

क्रेडिट कार्ड बंद होने में 3 से 7 दिनों का समय लगता है. लेकिन इसके लिए क्रेडिट कार्ड का सारा बकाया राशी जमा होना चाहिए. अगर EMI या बकाया राशी भुगतान नही हुआ है तो क्रेडिट कार्ड बंद नही होगा.

Q. SBI क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से बंद कैसे करें?

सबसे पहले कस्टमर केयर नंबर 1800 180 1290 पर कॉल करे. अधिकारी से क्रेडिट कार्ड बंद करने के बारे में बात करे. अधिकारी आपसे क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स एवं अन्य जानकारी मांगेगा, प्रदान करने के बाद क्रेडिट कार्ड बन कर दिया जाएगा.

सम्बंधित लेख:

एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरेंमोबाइल से एटीएम पिन बनाए
क्रेडिट कार्ड कहाँ तक पहुंचा है पता करेSBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

Author

  • मैं जिकेश कुमार, बैंकिंग एवं फाइनेंस में पिछले 6 वर्षो से रिसर्च कर रहा हूँ. और इसी रिसर्च एवं न्यू बैंकिंग अपडेटेड के अधर पर आर्टिकल लिखता हूँ ताकि मेरे Users को सही जानकारी मिले और आप अपने बैंकिंग एवं फाइनेंस को सरलता से मैनेज कर सके. सेफ रहे, सुरक्षित रहे !संपर्क हेतु मेल करे: info@seekhobanking.com

Leave a Comment