Jio Payment Bank अकाउंट खोलना आसान है. इसके लिए ऑनलाइन My Jio ऐप या वेबसाइट तथा नजदीकी आउटलेट पर जाकर ऑफलाइन खाता खोल सकते हैं. जिओ फाइनेंस ऐप ने अकाउंट खोलने की प्रक्रिया बेहद सरल कर दी है, जिससे कुछ ही मिनट्स में आधार कार्ड के माध्यम से अकाउंट खोला जा सकता है. ऑनलाइन अकाउंट खोलने पर विडियो KYC करना अनिवार्य है जिसके लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड पास होना जरुरी है.
बहुत से लोग जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते है क्योंकि यह फ्री है और बैंक में पैसा रखने की कोई न्यूनतम सीमा नही है. साथ ही सैलरी और सेविंग अकाउंट ओपन करना बिलकुल फ्री है. लेकिन खाता खोलने की जानकारी नही होने से अकाउंट ओपन करने में परेशानी होती है. लेकिन अब से ऐसा नही होगा क्योंकि मैं इस लेख में जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया, पात्रता, डाक्यूमेंट्स आदि विस्तार से बता रहा हूँ जो अकाउंट ओपन करने में मदद करेगा.
Jio Payments Bank Account Eligibility Criteria
जिओ पेमेंट्स बैंक अकाउंट के लिए किसी विशेष पात्रता की आवश्यकता नही है. कुछ सामान्य जानकारी चाहिए, जो इस प्रकार है.
- आपका उम्र 18 से अधिक और आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- एक मोबाइल और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
आवश्यक दस्तावेज
अकाउंट ओपन करते समय इस प्रकार के डाक्यूमेंट्स लगते है, जिसे आपके साथ होना जरुरी है.
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड KYC के लिए
Jio Payments Bank Account Open ऑनलाइन कैसे करे
- जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने हेतु आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाने की जरुरत नही है. केवल गूगल प्ले स्टोर पर जाए और JioFinance: For your life! को इनस्टॉल करे.
- इस ऐप को ओपन करे तथा मांगे गए परमिशन दे.
- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करे तथा MPIN बनाए.
- लॉग इन होने के बाद Bank के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद सेविंग अकाउंट का विकल्प दिखाई देखा उसका चयन कर Get a Savings Account पर क्लिक करे.
- नए पेज से अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करे.
- OTP वेरीफाई होने के बाद “सैलरी अकाउंट या सेविंग्स अकाउंट” में से किसी एक चयन करे.
- अगर अकाउंट के साथ वर्चुअल डेबिट कार्ड, अर्थात एटीएम कार्ड चाहिए तो उसका चयन कर प्रोसीड पर क्लिक करे.
- ध्यान दे, इस कार्ड के लिए आपसे कोई शुल्क नही लिया जाएगा, अर्थात यह फ्री है.
- अब अपना आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर दर्ज करे, तथा टर्म एवं कंडीशन पर टिक कर Generate OTP पर क्लिक करे.
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे वेरीफाई करे.
Jio Payments Bank Video KYC Process
- सभी जानकारी एवं OTP वेरीफाई करने के बाद अब KYC प्रक्रिया करना होगा.
- अब KYC के लिए विडियो कॉल कर एजेंट का चयन कर सकते है.
- अपने सुविधा अनुसार विकल्प का चयन करे. अगर विडियो कॉल से KYC करना चाहते है तो अपने पास आधार और पैन कार्ड की ओरिजिनल कॉपी रखे.
- वही अगर एजेंट से KYC पूरा करना है तो अपने साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ लेकर जाए.
- KYC प्रक्रिया पूरा होने के लगभग 12 से 24 घंटो के अन्दर बैंक अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा.
ऑफलाइन जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करे
- सबसे पहले नजदीकी Jio Payments Bank आउटलेट पर जाए.
- एजेंट से संपर्क कर अकाउंट ओपन करने के लिए बोले.
- बैंक एजेंट को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर दे.
- एजेंट आपके डाक्यूमेंट्स के आधार पर अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया करेगा.
- सब कुछ सेटअप करने के बाद KYC प्रक्रिया पूरा करेगा.
- इस दौरान आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट लिया जा सकता है.
- सभी प्रक्रिया एवं KYC पूरा होने पर आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा.
ध्यान दे: जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने पर कोई शुल्क नही लगता है. अगर एजेंट शुल्क मांगता है तो वह उसका फीस हो सकता है.
Jio Payments Bank Charges and Fees
- जिओ पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने पर कोई शुल्क नही लगता है यह पूरी तरह मुफ्त है.
- इस बैंक में मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नही है यह जीरो बैलेंस अकाउंट है.
- अगर यह बैंक अकाउंट एक्टिव नही रखता है तब भी कोई शुल्क नही लगेगा.
- Jio Payments Bank से UPI Transactions करने पर भी कोई फीस या शुल्क नही लगेगा.
- IMPS से पैसा भेजने पर भी शुल्क नही लगेगा, यह फ्री में काम करेगा.
- जिओ पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड से अधिकतम 7 Transactions मुफ्त में कर सकते है.
- वर्चुअल डेबिट कार्ड का भी कोई शुल्क नही है अर्थात, एटीएम आर्डर करने या इसे रखने पर कोई शुल्क नही देना होगा.
- Jio Payments Bank SMS अलर्ट के लिए कोई शुल्क नहीं है साथ ही मंथली e-statement फ्री में मिलेगा.
Jio Payments Bank ke Fayde
जिओ पेमेंट्स बैंक एक डिजिटल-फर्स्ट बैंकिंग है जिसके कई फायदे है और यह पूरी तहर फ्री है. अर्थात इसके लगभग सभी सुविधाए फ्री है, जो इस प्रकार है.
- इस बैंक का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता नही है.
- जिओ बैंक अकाउंट ऑनलाइन सरलता से ओपन कर सकते है. इसमें कोई लम्बी प्रक्रिया नही है.
- JIO फाइनेंस ऐप से UPI Transactions मुफ्त में फ़ास्ट कर सकते है.
- यह बैंक मुफ्त में वर्चुअल डेबिट कार्ड प्रदान करती है जिससे Transactions करने पर कोई शुल्क नही लगता है.
- इस बैंक में पैसा जमा करने पर यह बैंक 2.5% प्रति वर्ष तक ब्याज देती है.
- MyJio या JioFinance ऐप से आसानी से अपने मोबाइल, DTH, बिजली, पानी, गैस आदि का बिलों पेमेंट्स कर सकते है.
- इस बैंक में कोई भी Hidden Charges नही है. क्योंकि लगभग सभी सेवाए फ्री है.
- Jio Payments Bank 24/7 कस्टमर सपोर्ट प्रदान करता है अपने बैंक सम्बंधित कोई भी जानकारी किसी भी समय प्राप्त कर सकते है.
- यह बैंक विशेष छूट और ऑफर प्रदान करता है जिससे पैसा बचाया जा सकता है.
जरुरी जानकारी
| खाता खोलने का तरीका | ऑनलाइन ऐप) या ऑफलाइन (आउटलेट) |
| पात्रता | 18+ वर्ष, भारतीय निवासी, Aadhaar/PAN |
| दस्तावेज | Aadhaar, लिंक्ड मोबाइल और PAN कार्ड |
| बैलेंस | शून्य बैलेंस |
| ब्याज दर | 2.5 से 3.5% प्रति वर्ष तक |
| फ्री सेवाएँ | SMS अलर्ट, बिल भुगतान, Jio Bank के भीतर ट्रांसफर, IMPS/NEFT, आदि. |
| अतिरिक्त शुल्क | हार्ड कॉपी स्टेटमेंट के लिए 75 रुपया + GST |
नोट: जिओ पेमेंट्स बैंक अकाउंट सम्बंधित कोई असुविधा होती है तो टोल फ्री नंबर 1800-890-7070 कॉल या ईमेल आईडी we.care@jiobank.in, care@jiopaymentsbank.com पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
FAQs
Q. MyJio app se Jio Payments Bank account kaise khole?
MY JIO ऐप से जिओ पेमेंट्स बैंक अकाउंट ओपन करने हेतु पहले इस ऐप को मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा. फिर इसे ओपन कर मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा. फिर बैंक पर क्लिक कर मांगे गए सभी जानकारी एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर डालकर OTP वेरीफाई करना होगा. इसके बाद KYC करने पर अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा.
Q. जिओ पेमेंट्स बैंक अकाउंट के लिए डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए?
जिओ पेमेंट्स बैंक के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड चाहिए, साथी आपका मोबाइल नंबर से इससे लिंक होना चाहिए. क्योंकि अकाउंट खोलते समय OTP आता है जिसे वेरीफाई करना जरुरी है.
Q. Aadhaar card se Jio Payments Bank account kaise khole?
आधार कार्ड से जिओ पेमेंट्स बैंक अकाउंट खोलने के लिए अधिकारिक ऐप को इनस्टॉल करे. फिर मोबाइल नंबर से लॉग इन कर बैंक पर क्लिक करे. फिर मांगे गए जानकारी डाले तथा आधार कार्ड 12 अंको का नंबर डालकर OTP वेरीफाई करे और KYC पूरा कर अकाउंट ओपन कर सकते है.
Q. Jio Payments Bank में खाता कौन खोल सकता है?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है और जिसके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है, वह Jio Payments Bank में खाता खोल सकता है.
Q. क्या Jio Payments Bank में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं?
हाँ, जिओ पेमेंट्स बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते है यह पूरी तरह फ्री है. साथ ही इसके सर्विसेज भी फ्री है.
सम्बंधित लेख