BOI में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे: BOI Account Opening Form Fill Up

बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट ओपन करना आसान है इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. ऑफलाइन आवेदन करने हेतु शाखा से फॉर्म प्राप्त कर उसे भरना होगा तथा ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन कर रिक्वेस्ट करना होगा. पहली बार अकाउंट ओपन करने हेतु ऑफलाइन प्रक्रिया आसान है क्योंकि BOI खाता खोलने का फॉर्म भरने में कोई असुविधा होती है तो बैंक अधिकारी से पूछ उसे भर सकते है, लेकिन ऑनलाइन में परेशानी हो सकती है. हालाँकि मैंने ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भरने का तरीका इस लेख में दिया है.

फॉर्म के साथ क्या क्या डाक्यूमेंट्स एवं अन्य जानकारी लगेगा उसका भी विवरण यहाँ दिया है. अकाउंट खोलने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स आधार और पैन कार्ड है जिसे पास होना जरुरी है. साथ में किन चिझो का ध्यान रखना है उसका पूरा विवरण यहाँ स्टेप बाय स्टेप दिया है, जो BOI खाता खाता खोलने का फॉर्म भरने में मदद करेगा.

बैंक ऑफ इंडिया खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

बिओआई में खाता ओपन करने हेतु जरुरी दस्तावेज लगते है जो इस प्रकार है.

  • आइडेंटिटी प्रूव: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से कोई एक
  • एड्रेस प्रूव: आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली/पानी/गैस बिल, रेंट एग्रीमेंट, आदि में से कोई एक.
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • नाबालिग खाते के लिए माता-पिता का डाक्यूमेंट्स
  • मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी, आदि.

नोट: जरुरी डाक्यूमेंट्स खाता के प्रकार जैसे सेविंग, करंट, एनआरआई अकाउंट आदि के अनुसार अलग-अलग हो सकते है. विशेष स्थिति में अकाउंट ओपन करने हेतु कस्टमर केयर नंबर या बैंक अधिकारी से संपर्क करे.

BOI अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरते समय ध्यान दे

  • फॉर्म में केवल जरुरी लाइन और बॉक्स (जैसे * चिन्ह वाले) को ही भरना है.
  • अपना नाम एवं जन्मतिथि आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य डाक्यूमेंट्स से बारे ताकि गलती न हो.
  • फॉर्म में खाता का प्रकार चयन करना जरुरी है जैसे सेविंग, करंट अकाउंट आदि.
  • नॉमिनी का नाम, रिलेशन, उसका विवरण सही से भरना होगा, ताकि भविष्य में सब ठीक रहे.
  • फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर ऐसा करे जो याद रहे. क्योंकि इसी हस्ताक्षर के अनुसार आगे आपके सभी बैंकिंग काम किए जाएँगे.
  • अपना जरुरी मोबाइल और ईमेल आईडी भरना है जो आपके पास रखता हो क्योंकि, इसी पर बैंकिंग अपडेट प्राप्त होगा.
  • फॉर्म में सभी सही साफ-साफ भरना होगा ताकि अधिकारी को समझने में परेशानी न हो. अगर कोई जानकारी गलती हो जाता है उसे अच्छे से ठीक करे.

बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कैसे भरे

  • BOI में अकाउंट ओपन करने हेतु पहले शाखा में जाए और फॉर्म प्राप्त करे. ऑनलाइन फॉर्म के लिए इस लिंक पर क्लिक करे.
BOI Account Opening Form
  • फॉर्म में पहले शाखा का नाम तथा दिनांक लिखे.
  • कितने रूपये से अकाउंट ओपन करना है उसे डाले जैसे 500 या 1000 रूपये.
  • अब अपना नाम, माता-पिता का नाम, इनसे अपना सम्बन्ध व्यक्त करे.
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आदि डाले.
  • एड्रेस में अपना परमानेंट एड्रेस लिखे साथ ही एड्रेस को वेरीफाई करने वाले डाक्यूमेंट्स पर टिक करे.
  • Type of Account में अपने खाता का प्रकार जैसे सेविंग, करंट चयन करे.
  • अगर चेक बुक चाहिए तो Yes पर टिक करे.
  • अब अपना पर्सनल डिटेल्स भरे जैसे Marital Status, Education, Occupation, ANNUAL FAMILY INCOME, आदि.
  • नॉमिनी का नाम, एड्रेस जन्मतिथि आदि जो आवश्यक भरे.
  • ध्यान सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को चेक करे और देखे की जरुरी बॉक्स भरे है या नही.
  • इसके बाद फॉर्म अपना रंगीन फोटो चिपकाए तथा हस्ताक्षर करे, साथ ही फॉर्म के साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाए.
  • अब अकाउंट ओपन करने का शुल्क के साथ फॉर्म को जमा करे.

नोट: अगर फॉर्म में कोई जानकारी या बॉक्स समझ नही आ रहा है कि उसमे क्या भरना है तो टोल फ्री नंबर 1800 103 190 पर कॉल कर या बैंक अधिकारी से संपर्क कर पता करे फिर जानकारी लिखे.

बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

  • ऑनलाइन BOI फॉर्म भरने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://bankofindia.co.in/ पर जाए.
  • पर्सनल के विकल्प में से सेविंग अकाउंट पर क्लिक करे.
  • फिर अप्लाई now पर क्लिक करे. Best Product से सेविंग अकाउंट का चयन करे.
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज दर्ज कर I authorize बॉक्स पर क्लिक करे तथा कंटिन्यू पर क्लिक करे.
  • मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई करे.
  • एक फॉर्म ओपन होगा, उसमे खाता के प्रकार चयन करे.
  • तथा व्यक्तिगत जानकारी में नाम, लिंग, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, Marital Status, Education, Occupation, ANNUAL FAMILY INCOME आदि डाले.
  • अब नॉमिनी की डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस, रिलेशन आदि भरे.
  • इसके बाद अपना आधार नंबर और पैन नंबर डालकर OTP वेरीफाई करे.
  • दिए गए सभी शर्तों को टिक कर आगे बढ़े.
  • एड्रेस लिखे तथा जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर फॉर्म सबमिट करे.

नोट: अगर कोई विकल्प समझ नही आ रहा हो तो कस्टमर केयर के पास कॉल करे जानकारी मांगे.

बैंक ऑफ इंडिया में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें

  • बैंक ऑफ इंडिया में जीरो बैलेंस खाता प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोला जाता है. इसके लिए बैंक शाखा में जाए और PMJDY/BSBDA खाता खोलने का फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में सभी जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, पेशा आदि भरे.
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेबिट कार्ड आदि जैसे जानकारी भरे.
  • अपना परमानेंट तथा करेंट एड्रेस भरे.
  • KYC विवरण में आधार नंबर तथा पैन नंबर भरे.
  • नॉमिनी विवरण में नॉमिनी का नाम, एड्रेस, जन्म तिथि, रिलेशन आदि लिखे.
  • फॉर्म पर अपना फोटो तथा हस्ताक्षर करे.
  • सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाए.
  • एक फॉर्म को चेक कर अधिकारी के पास जमा करे.

नोट: जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने हेतु सभी जानकारी एवं शर्तें बैंक शाखा या कस्टमर केयर से पहले पता करे.

जरुरी लिंक

आवेदन फॉर्मसेविंग अकाउंट
सैलरी अकाउंटकरंट अकाउंट
NRI सेविंग अकाउंटअधिकारिक वेबसाइट

FAQs

Q. बीओआई में नया खाता कैसे खोलें?

BOI में नया अकाउंट ओपन करने हेतु शाखा में जाए और फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म में पूछे गए सभी जरुरी जानकारी जैसे शाखा का नाम, दिनांक, अपना नाम, माता-पिता का नाम, लिंक, जन्म तिथि, एड्रेस आदि भरे. तथा नियम एवं शर्तों को टिक कर रंगीन फोटो चिपकाए, हस्ताक्षर करे और 500 या 1,000 रूपये के साथ फॉर्म जमा करे.

Q. बैंक ऑफ इंडिया जॉइंट अकाउंट फॉर्म कैसे भरें?

बिओआई में जॉइंट अकाउंट ओपन करने हेतु फॉर्म ऐसे ही भरा जाता है. केवल एक नाम के साथ दूसरा नाम लिखना पड़ता है. साथ ही दोनों लोगो की डाक्यूमेंट्स फॉर्म के साथ लगा कर जमा करे.

Q. बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने में कितना समय लगता है?

बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलने में लगभग 1 से 5 दिन का समय लगता है. अगर फॉर्म में सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स सही दिया है तो इससे भी कम समय में अकाउंट ओपन हो जाता है.

Q. बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज़ चाहिए?

BOI खाता खोलने के लिए आधार और पैन कार्ड चाहिए. साथ में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, रंगीन साइज़ फोटो और हस्ताक्षर चाहिए.

Q. बैंक ऑफ इंडिया में कितने रुपए का खाता खुलता है?

BOI में सेविंग अकाउंट ओपन करने हेतु 500 या 1000 रुपया लगता है. अगर जीरो बैलेंस अकाउंट या सैलरी अकाउंट ओपन कर रहे है तो कोई पैसा नही लगता है.

Q. बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने के लिए फॉर्म कहाँ से प्राप्त करें?

बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलने के लिए फॉर्म नजदीकी बैंक शाखा या अधिकारी से प्राप्त का सकते है.

Q. BOI खाता खोलने के फॉर्म में नॉमिनी का विवरण क्यों जरूरी है?

नॉमिनी का विवरण जरुरी है क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो खाता का पैसा सही व्यक्ति को मिले. नॉमिनी भरते समय उसका नाम, रिलेशन, एड्रेस, और जन्म तिथि सही दर्ज करें.

सम्बंधित लेख

अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन लेटरआधार कार्ड से अकाउंट नंबर देखे
बैंक में KYC के लिए आवेदन पत्रअपने खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर प्रक्रिया
चेक बुक कैसे भरते हैंबैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

Author

  • मैं जिकेश कुमार, बैंकिंग एवं फाइनेंस में पिछले 6 वर्षो से रिसर्च कर रहा हूँ. और इसी रिसर्च एवं न्यू बैंकिंग अपडेटेड के अधर पर आर्टिकल लिखता हूँ ताकि मेरे Users को सही जानकारी मिले और आप अपने बैंकिंग एवं फाइनेंस को सरलता से मैनेज कर सके. सेफ रहे, सुरक्षित रहे !संपर्क हेतु मेल करे: info@seekhobanking.com

Leave a Comment