HDFC बैंक अकाउंट बंद कैसे करे: सम्पूर्ण गाइड, ऑनलाइन और ऑफलाइन

एचडीएफसी बैंक खाता बैंक करने के लिए नजदीकी शाखा में जाकर अकाउंट क्लोज़र फॉर भरना होगा. ध्यान दे, फॉर्म के साथ केवाईसी दस्तावेज, पासबुक, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, चेकबुक आदि भी जमा करना होगा. इस प्रक्रिया को करने से पहले बैंक में जितना भी पैसा हो उसे निकाले या दुसरे अकाउंट में ट्रान्सफर करे. बैंक अकाउंट बंद करना एक सरल प्रक्रिया है, जिसे फॉर्म भरकर आसानी से बंद कर सकते है.

इसके लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, और पासबुक लगता है. अगर अपना अकाउंट ओपन होने के 1 बाद बंद करा रहे है तो क्लोज़र फीस नही लगेगा. इसके विषय में तथा खाता बंद करने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में स्टेप बाय स्टेप दिया है. अधिक जानकारी के लिए बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते है.

HDFC बैंक खाता क्यों बंद करे

अगर आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट है और HDFC बैंक को मैनेज नही कर पा रहे रहे है तो इसे बंद करना अच्छा विकल्प है. क्योंकि यह बैंक एटीएम/डेबिट कार्ड चार्ज, SMS, अकाउंट मिनिमम बैलेंस मेंटेनेंस चार्ज लेती है, साथ ही इसके अतिरिक्त भी कुछ चार्ज होते है, जो अकाउंट के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होते है.

यदि अकाउंट एक्टिव रखने का कोई कारण नही है तो यूँ ही बैंक अकाउंट चार्ज देने का कोई मतलब नही है. इसलिए, इसे बंद करना एक अच्छा विकल्प है. बैंक भी ऐसे स्तिथि में खाता बंद करने हेतु प्रोत्साहित करती है. इसके लिए नजदीकी बैंक शाखा जाकर अकाउंट क्लोज़र फॉर्म भरकर अनुरोध कर सकते है, जिसकी पूरी प्रक्रिया निचे दिया है.

एचडीएफसी खाता बंद करने से पहले ध्यान दे

  • बैंक अकाउंट क्लोज़र फॉर्म भरकर जमा करने से पहले यह सुनिश्चित आवश्यक करे की अकाउंट में बैलेंस या नेगेटिव बैलेंस न हो.
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, और ऑटो-पे सेवाएं डीएक्टिवेट करें.
  • चेकबुक, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड बैंक शाखा में जमा करे.
  • खाता से जुड़े लोन या EMI का भुगतान करे.
  • जरुरी लेनदेन जैसे पेंशन, सैलरी, SIP, बिल भुगतान आदि के लिए दूसरा विकल्प चयन करे.
  • खाता बंद करने पर कितना शुल्क लगेगा, शाखा से पता करे.
  • अगर खाता में कोई लॉकर या फिक्स्ड डिपाजिट है तो उसे बंद करे

HDFC Bank Account Close कैसे करे

  • सबसे पहले एचडीएफसी बैंक शाखा में जाए और अकाउंट क्लोज़र फॉर्म प्राप्त करे.
  • अगर शाखा दूर है तो अधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.
  • अब फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे खाता धारक का नाम, खाता संख्या, खाता बंद करने का कारण, खाता के प्रकार, IFSC कोड एवं अन्य जरुरी जानकारी भरे.
  • इसके सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाए, जो इस प्रकार है.
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासबुक
  • डेबिट कार्ड
  • चेक बुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • KYC डाक्यूमेंट्स
  • अब फॉर्म को एक बार चेक कर इसपर हस्ताक्षर करे फिर फॉर्म बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • अकाउंट क्लोज़र प्रक्रिया शुरू होने के बाद कन्फर्मेशन कॉल आएगा, जिसे उठा अकाउंट बंद करने हेतु कन्फर्म करना होगा.
  • खाता बंद होने में लगभग 5 से 7 दिन लग सकता है.

नोट: अगर खाता ओपन करने के 6 महीने के अन्दर बंद कर रहे है तो अकाउंट क्लोज़र फीस लग सकता है.

ऑनलाइन एचडीएफसी खाता बंद कैसे करे

HDFC बैंक अकाउंट बंद करने का कोई तरीका ऑनलाइन नही है. न ही नेट बैंकिंग और न ही मोबाइल बैंकिंग से खाता बंद किया जा सकता है. इसके लिए बैंक शाखा जाकर क्लोज़र फॉर्म भरना होगा साथ ही जरुरी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स लगाकर फॉर्म जमा करना होगा. अगर ऑफलाइन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही हो बैंक अधिकारी से संपर्क प्रक्रिया पता कर फॉर्म भर सकते है, जिससे अकाउंट बंद हो जाएगा.

एचडीएफसी बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

दिनांक: …../…../…………….

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
HDFC बैंक, सिवान बिहार

विषय: खाता बंद करने हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ मेरा अकाउंट नंबर …………………….. है. महोदय मेरे अकाउंट से बराबर SMS चार्ज, एटीएम/डेबिट कार्ड चार्ज, अकाउंट मिनिमम बैलेंस मेंटेनेंस चार्ज कटता रहता है. हालाँकि इसके लिए मैंने शिकायत भी किया था लेकिन कुछ हुआ नही. अभी तक इस अकाउंट ने मेरे खाते से लगभग 5,000 रुपया काट चूका है. मेरा पैसा यूँ ही बर्बाद हो रहा है इसलिए मैं चाहता हूँ यह अकाउंट बंद किया जाए. मैंने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स एवं डेबिट कार्ड इस पत्र के साथ लगाया है.

अतः आपसे नम्र विनती है कि मेरे स्थिति पर गौर करते हुए खाता को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करे. इसके लिए आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम: जिकेश कुमार
अकाउंट नंबर: …………………..
मोबाइल नंबर: ……………………………
हस्ताक्षर: ………………

नोट: अगर बैंक अधिकारी खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन मांगे तो इस प्रकार पत्र लिखकर अकाउंट क्लोज करने का अनुरोध कर सकते है.

HDFC Bank Account Closing Fees

खाता बंद करने पर कुछ चार्ज भी लगते है, अगर इस नियम के तहत आते है.

अकाउंटफीस
Within 14 days of account openingNil / No Charges
15 days – 1 year of account opening500 रुपया + Taxes
सीनियर सिटीजन के लिए 15 days – 1 year300 रुपया केवल
Beyond 1 year of account opening Nil / No Charges

नोट: एचडीएफसी बैंक क्लोज़र फीस से जुड़े पूरा जानकारी प्राप्त करने हेतु अधिकारी वेबसाइट के फीस एंड चार्ज पेज पर विजिट करे.

HDFC Bank Account Band Karne ke Liye Documents

अकाउंट बंद करने हेतु इस प्रकार के डाक्यूमेंट्स लगते है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • चेक बुक
  • ओरिजिनल डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड
  • बैंक पासबुक, आदि.

निष्कर्ष

एचडीएफसी बैंक खाता बंद करने के लिए शाखा में जाकर फॉर्म भरना होगा. यह बैंक ऑनलाइन खाता बंद करने हेतु कोई सुविधा प्रदान नही करती है. फॉर्म जमा करने से पहले उसके साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स के फोटो कॉपी हस्ताक्षर कर लगाए. ध्यान दे अगर खाता ओपन होने के 15 दिनों और एक वर्ष से पहले बंद करने का आवेदन कर रहे है तो 500 रुपया का चार्ज लग सकता है. वही एक वर्ष के बाद आवेदन करने पर कोई शुल्क नही लगेगा. आवेदन होने के बाद 5 से 7 दिनों में खाता बंद हो जाएगा. अगर इस बिच बैंक से खाता बंद करने के सम्बन्ध कोई कॉल आता है तो अपना कन्फर्मेशन अवश्य दे.

FAQs

Q. एचडीएफसी बैंक अकाउंट क्लोज करने पर कितना चार्ज लगता है?

अकाउंट ओपन करने के 14 दिनों के अन्दर खाता बंद करने पर कोई चार्ज नही लगता है. वही 15 दिनों के बाद और 1 वर्ष के पहले खाता बंद करने पर 500 रुपया का चार्ज लगता है. सीनियर सिटीजन के लिए 300 रुपया का चार्ज लगता है.

Q. HDFC बैंक अकाउंट क्लोज करने से पहले क्या करे?

खाता क्लोज करने से पहले अकाउंट से सभी पैसा निकाले. अगर कोई लोन या EMI चल रहा हो तो उसे बंद करे. फिक्स्ड डिपाजिट या SBI है तो उसे तोड़ कर पैसा दुसरे अकाउंट या कैश में निकाल ले. फिर आवेदन पत्र भर कर बंद करने हेतु अनुरोध करे.

Q. HDFC बैंक अकाउंट बंद होने में कितना टाइम लगता है?

एचडीएफसी बैंक अकाउंट बंद होने में 5 से 7 दिनों का टाइम लगता है. अगर फॉर्म में सभी जानकारी, डाक्यूमेंट्स, बकाया EMI में कोई प्रॉब्लम मिलता है तो खाता बंद होने में 21 दिन भी लग सकता है.

Q. क्या HDFC बैंक अकाउंट ऑनलाइन बंद कर सकते है?

नही, एचडीएफसी बैंक अकाउंट ऑनलाइन बंद करने की कोई सुविधा नही है. इसके लिए बैंक शाखा जाकर फॉर्म भरना होगा. फॉर्म खाता बंद करने का कारण एवं अन्य जरुरी जानकारी तथा डाक्यूमेंट्स प्रदान करना होगा.

सम्बंधित लेख

आधार कार्ड से अकाउंट नंबर देखेबैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस
अपने खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर प्रक्रियाचेक बुक कैसे भरते हैं

Author

  • मैं जिकेश कुमार, बैंकिंग एवं फाइनेंस में पिछले 6 वर्षो से रिसर्च कर रहा हूँ. और इसी रिसर्च एवं न्यू बैंकिंग अपडेटेड के अधर पर आर्टिकल लिखता हूँ ताकि मेरे Users को सही जानकारी मिले और आप अपने बैंकिंग एवं फाइनेंस को सरलता से मैनेज कर सके. सेफ रहे, सुरक्षित रहे !संपर्क हेतु मेल करे: info@seekhobanking.com

Leave a Comment